अध्यक्ष रामसिंह मुंडा के नेतृत्व में सीएम से एग्रिको स्थित आवासीय कार्यालय में मिलने गये प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि कमीशन की लालच में मुखिया व पंचायत सेवक ने सरकारी राशि का घालमेल किया है इसकी उच्च स्तरीय जांच व दोषी पर कार्रवाई होनी चाहिए. सीएम को बताया गया कि प्रखंड में हर माह विकास की समीक्षा होती है लेकिन इसमें कई पदाधिकारी नहीं आते.
श्री मुंडा ने सीएम को जमशेदपुर प्रखंड में व्याप्त भ्रष्टाचार से अवगत कराया, एवं बताया कि कार्रवाई नहीं होने से भ्रष्टाचारियों का मनाेबल बढ़ रहा है. सीएम ने उनकी मांगों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है. प्रतिनिधि मंडल में रामसिंह मुंडा समेत दीपक निषाद, रॉकी सिंह, प्रमिला साहू आदि शामिल थे.