जमशेदपुर : सबकुछ ठीक रहा तो पटमदा के गोबरघुसी में 240 बच्चों के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय खोला जायेगा. वैसे इसे तत्काल पटमदा के बामनी स्थित लाजपत स्कूल में चालू किया जायेगा. उधर, जवाहर नवोदय विद्यालय खोलने को लेकर मंगलवार को सांसद विद्युत वरण महतो, डीसी अमित कुमार ने संयुक्त रूप से पटमदा के गोबरघुसी, गेरूवाला, कासमार आदि गांवों में संभावित जगह का मुआयना किया. जवाहर नवोदय विद्यालय खोलने के लिए 30 एकड़ जमीन का मानक है.
मुआयना के उपरांत सांसद ने बताया कि उनकी इच्छा है कि पटमदा-बोड़ाम में एक जवाहर नवोदय विद्यालय बने, ताकि नक्सल प्रभावित सुदूर ग्रामीण इलाकों के बच्चों को इसका लाभ मिल सके. दूसरी अोर डीसी अमित कुमार ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय खोलने के लिए संभावित जगहों का मुआयना किया गया है, जल्द निर्णय लेकर विद्यालय खोलने की कार्रवाई की जायेगी. इस मौके पर डीसी श्री कुमार के अलावा जिला आपूर्ति पदाधिकारी बिंदेश्वर ततमा, बीडीओ सच्चिदानंद महतो, सीओ निवेदिता नियति, आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप साह, बहरागोड़ा जवाहर नवोदय विद्यालय की प्राचार्य डीनीसन आदि मौजूद थे.
…अौर 50 स्कूली बच्चों में बांटे जूते, बैग. डीसी अमित कुमार ने आदिम जनजातीय आवासीय विद्यालय घुसरा के 50 स्कूली बच्चों में जूते, स्कूल बैग, सोलर लाइट, मच्छरदानी आदि का वितरण किया. उधर डीसी ने प्रधानध्यापक को बच्चों पर ध्यान देने की सख्त हिदायत भी दी. वहीं बीडीओ ने वहां के जनजातीय आवासीय विद्यालय के पुराने भवन को तोड़ने का आदेश दिया है, ताकि वहां कोई अप्रिय घटना न घटे.
काफिला पहुंचते ही मची भगदड़
इधर पटमदा प्रखंड के बनकुचिया अौर गेरुवाला गांव में मंगलवार को सांसद, डीसी व अन्य अधिकारियों की गाड़ियां पहुंचते ही वहां भगदड़ मच गयी. गांव में संचालित क्रशर व पत्थर खदान में अफरा-तफरी मच गयी. दोनों जगहों में कार्यरत मजदूर, टेक्नीशियन आदि जिसे जिधर जगह मिली उधर भाग निकला.