Advertisement
कीताडीह: पुलिस को परिचित पर संदेह, पड़ोसियों के घर जाकर की पूछताछ, स्प्रे मार दो लाख की चोरी
जमशेदपुर: कीताडीह एपीएनजी चर्च के पास रहने वाले हरभजन सिंह के बेटे राजेंद्र सिंह, बहू और बच्चों को स्प्रे मारकर नकद चार हजार रुपये समेत दो लाख के गहनों की चोरी कर ली गयी. घटना रविवार देर रात की है. सोमवार को सुबह (साढ़े चार बजे) घटना की जानकारी हुई. आभूषण के खाली डिब्बे छत […]
जमशेदपुर: कीताडीह एपीएनजी चर्च के पास रहने वाले हरभजन सिंह के बेटे राजेंद्र सिंह, बहू और बच्चों को स्प्रे मारकर नकद चार हजार रुपये समेत दो लाख के गहनों की चोरी कर ली गयी. घटना रविवार देर रात की है. सोमवार को सुबह (साढ़े चार बजे) घटना की जानकारी हुई. आभूषण के खाली डिब्बे छत पर पाये गये हैं. इस मामले में राजेंद्र सिंह के बयान पर परसुडीह थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने घटना के संबंध में पड़ोसियों के घर जाकर भी छानबीन की.
अंदर से बंद था बिल्डिंग में जानेवाला दरवाजा. पुलिस राजेंद्र सिंह के घर के अंदर जाने के रास्ते की छानबीन कर रही है. पुलिस को आशंका है कि चोरों में कोई नजदीकी रहा होगा, जिसे कमरे के बारे में पूरी जानकारी थी. घर के बाहर मेन गेट पर तीन कुत्ते हैं. बाहर के बिल्डिंग में जाने वाला दरवाजा अंदर से बंद था.
एक बजे के बाद हुई चोरी. राजेंद्र की पत्नी ने पुलिस को बताया कि रात एक बजे वह बाथरूम गयी थी. उस समय तक सब ठीक-ठाक था. सुबह में साढ़े चार बजे जगी, तो सामान बिखरे हुए थे. जगने के बाद सिर भारी और नाक में ठंडापन महसूस हो रहा था.
पहले तल्ला पर है राजेंद्र सिंह का घर
पुलिस ने छानबीन में पाया है कि राजेंद्र सिंह का घर पहले तल्ले पर है, जिसका कमरा अंदर से बंद था. कमरे में दो पलंग पर अलग-अलग राजेंद्र सिंह और उनका परिवार सोया हुआ था. दोनों पलंग के बीच से एक फीट का रास्ता है. चोर पहले कमरे में घुसे और स्प्रे मारकर सभी को बेहोश किया. बाद में अालमारी तक पहुंचे. अालमारी खुली थी. चोर आभूषण के डिब्बे, बैग व अन्य सामान छत पर ले गये और समानों को खंगाला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement