शहर पहुंचे मुख्यमंत्री रघुवर दास का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत, बाेले
Advertisement
जनता की ऊर्जा से राज्य को सशक्त बनायेंगे
शहर पहुंचे मुख्यमंत्री रघुवर दास का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत, बाेले मोमेंटम झारखंड के बाद पहली बार शहर पहुंचने पर एयर पोर्ट से एग्रिको तक दिखा उत्साह तीन साल में 172 एमओयू धरातल पर होंगे जमशेदपुर : शहर की जनता व कार्यकर्ता से मिली ताकत और ऊर्जा से झारखंड को सशक्त बनायेंगे. यह बातें मुख्यमंत्री […]
मोमेंटम झारखंड के बाद पहली बार शहर पहुंचने पर एयर पोर्ट से एग्रिको तक दिखा उत्साह
तीन साल में 172 एमओयू धरातल पर होंगे
जमशेदपुर : शहर की जनता व कार्यकर्ता से मिली ताकत और ऊर्जा से झारखंड को सशक्त बनायेंगे. यह बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहीं. एग्रिको स्थित आवास पर पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि जमशेदपुर की जनता और कार्यकर्ताओं की बदौलत ही वे इस स्थिति तक पहुंचे हैं. इस शहर से जो स्नेह व प्यार मिला और मिल रहा है उसके लिए यहां की जनता के प्रति वे आभार प्रकट करते हैं. मोमेंटम झारखंड से निवेश को बल मिला. मुख्यमंत्री ने कहा कि मोमेंटम झारखंड से निवेश को बल मिला है और एक माहौल बना है. सिंगल विंडो सिस्टम को कारगर बनाया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि नोडल ऑफिसर तैनात होंगे जो काम करेंगे. सिर्फ एक व्यक्ति से मिलकर ही उद्यमियों और व्यापारियों का सारा काम हो जायेगा. निवेशकों को परेशान नहीं होने की जरूरत होगी. सीएम ने कहा कि तीन साल में 172 एमओयू धरातल पर होगा जबकि 38 एमओयू ऐसे होंगे जिसे धरातल पर उतारने में पांच साल लग सकते हैं. इसके लिए सरकार हर सप्ताह खुद निवेशक बोर्ड की मीटिंग कर रही है. सारंडा का विकास होगा, पर्यटन को मिलेगा उद्योग का दर्जा. सीएम ने कहा कि सरकार पर्यटन को उद्योग का दर्जा देने वाली है. यहां के धार्मिक स्थानों को भी विकसित किया जा रहा है. रजरप्पा, पारसनाथ, बासुकीनाथ, बैद्यनाथ धाम देवघर जैसे पर्यटक स्थलों के अलावा नेतरहाट, सारंडा समेत अन्य जंगलों को भी पर्यटकों के अनुरुप विकसित किया जायेगा.
विपक्षी दल अब राज्य को बख्श दे, और बदनामी मत कराये. मुख्यमंत्री ने विपक्षी दलों पर प्रहार करते हुए कहा कि विपक्षी दल सिर्फ राज्य की बदनामी कराना चाहते हैं. उनको अभी चुनाव का इंतजार करना चाहिए और राज्य के विकास के लिए सहायक की भूमिका निभानी चाहिए. उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों और क्षेत्रीय पार्टियों के कारण ही राज्य का बंटाधार हुआ है. अब स्थिति सुधारने में हमारी सरकार लगी हुई है तो वे लोग बेचैन हैं. सीएम ने कहा कि कांग्रेस जैसे दल का सफाया तय है.
इसमें कोई दो राय नहीं है. झारखंड की गरीबी समाप्त करेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड की गरीबी को हर हाल में समाप्त करेंगे. मोमेंटम झारखंड इस दिशा में कारगर भूमिका निभायेगा. राज्य आने वाले आठ से दस साल में देश का समृद्धशाली राज्य बनेगा. वहीं जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बागुनहातु दुर्गापूजा मैदान एवं देवनगर आश्रम का दिन में दो बार दौरा कर मुख्यमंत्री रघुवर दास के रविवार को होने वाले कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement