मेडिकल बोर्ड जो दवाएं स्वीकृत करती है, उसे ही मंगवाया जाता है. करम अली खान ने टीएमएच में चल रहे कैंटीन का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि कैंटीन में एक चाय की भी कीमत 10 रुपये है. कैंटीन के खाने की क्वालिटी ठीक नहीं है और सब्जी के नाम पर आलू दिया जाता है. उनके सवाल पर अस्पताल के जीएम डॉ राजन चौधरी ने जल्द इस पर कार्रवाई की बात कही.
Advertisement
डॉक्टरों का ड्रेस बदलेगा
जमशेदपुर: टीएमएच में भी बोन कैंसर का इलाज संभव हो सकता है. यह बातें डॉक्टर्स ऑनलाइन में टीएमएच के जीएम डॉ राजन चौधरी ने कही. डॉ चौधरी कोक प्लांट के कमेटी मेंबर करम अली खान द्वारा उठाये गये सवालों पर बोल रहे थे. करम अली खान के सवाल का डॉ चौधरी ने कहा कि नियमित […]
जमशेदपुर: टीएमएच में भी बोन कैंसर का इलाज संभव हो सकता है. यह बातें डॉक्टर्स ऑनलाइन में टीएमएच के जीएम डॉ राजन चौधरी ने कही.
डॉ चौधरी कोक प्लांट के कमेटी मेंबर करम अली खान द्वारा उठाये गये सवालों पर बोल रहे थे. करम अली खान के सवाल का डॉ चौधरी ने कहा कि नियमित नशा करने, संतुलित भोजन नहीं करने, साफ-सफाई का ध्यान नहीं देने के कारण कैंसर होता है. उन्होंने कहा कि कैंसर के लक्षण दिखते ही डॉक्टरों से जांच करानी चाहिए. कैंसर का इलाज कराना चाहिए. एक कर्मचारी ने सवाल किया कि बाजार में कैंसर की कई अच्छी दवा है, लेकिन टीएमएच में नहीं मिलता है.
डॉक्टरों व अन्य कर्मचारियों के ड्रेस में फर्क होगा
डॉक्टरों के एप्रोन पर नाम होने की सलाह दी गयी. टीएमएच के जीएम डॉ राजन चौधरी ने इस सुइााव को सराहा और जल्द इस पर काम करने की बात कही. टीएमएच में आयोजित डॉक्टर ऑनलाइन में टाटा स्टील कंपनी के प्रोक्योरमेंट के कर्मचारी सुब्रतो डे ने सवाल उठाया कि टीएमएच के डॉक्टर और टेक्नीशियन सफेद रंग का एप्रोन पहनने हैं, जिससे डॉक्टरों और टेक्नीशियन की पहचान नहीं हो पाती है. उनके एप्रोन पर नाम दर्ज होना चाहिए. उनके सवालों का जवाब देते हुए टीएमएच के जीएम डॉ राजन चौधरी ने कर्मचारी के सवाल की सराहना की और जल्द ही नयी व्यवस्था को विकसित करने का आश्वासन दिया. कार्यक्रम में टीएमएच के जीएम डॉ राजन चौधरी, डॉ आरपी सिंह, डॉ स्मिता, डॉ मन्नन मल्लिक और डॉ राय चौधरी ने कैंसर से संबंधित सवालों के जवाब दिये.
ओपीडी की लाइट शाम सात बजे तक जले. इधर सुब्रतो डे ने छह बजे के बाद ओपीडी में लाइट बंद करने का मामला उठाया इस पर महाप्रबंधक ने व्यवस्था को दुरुस्त करने की बात कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement