18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमजीएम मेडिकल कॉलेज. फुड प्वाइजनिंग होने की आशंका, पांच भर्ती, 11 छात्राओं की तबीयत बिगड़ी

जमशेदपुर: एमजीएम मेडिकल कॉलेज के 11 छात्राओं की गुरुवार को अचानक तबीयत खराब हो गयी. उन्हें एमजीएम अस्पताल लाया गया, जहां पांच को भर्ती कर लिया गया है. तबीयत खराब होने का कारण फुड प्वाइजनिंग बताया जा रहा है. भर्ती छात्राओं में रूबी, एंजल, स्वाति कुमारी, जूली और प्रिया शामिल हैं. नाम नहीं छापने की […]

जमशेदपुर: एमजीएम मेडिकल कॉलेज के 11 छात्राओं की गुरुवार को अचानक तबीयत खराब हो गयी. उन्हें एमजीएम अस्पताल लाया गया, जहां पांच को भर्ती कर लिया गया है. तबीयत खराब होने का कारण फुड प्वाइजनिंग बताया जा रहा है. भर्ती छात्राओं में रूबी, एंजल, स्वाति कुमारी, जूली और प्रिया शामिल हैं. नाम नहीं छापने की शर्त पर कॉलेज की एक छात्रा ने बताया कि सभी 2015 बैच की हैं. बुधवार को रात तीन बजे कई छात्राओं को बचैनी महसूस हुई. पास में रखी दवा खा कर रात को वे सो गयीं.

गुरुवार दोपहर करीब 1 बजे तबीयत ज्यादा खराब होने पर इसकी सूचना कॉलेज प्रबंधन को दी. इसके बाद उन्हें अस्पताल लाया गया. अस्पताल आयी कुछ छात्राओं ने बताया कि रात को मेस का खाना खाने के बाद से ही कुछ छात्राओं की तबीयत खराब होने लगी थी. हालांकि तबीयत खराब होने के असली कारणों के बारे में अभी स्पष्ट कुछ नहीं कहा जा रहा है. हॉस्टल के मेस का किया निरीक्षण. छात्राअों के बीमार पड़ने के बाद एमजीएम अस्पताल के प्राचार्य डॉ एसी अखौरी व अस्पताल प्रबंधन के सदस्यों ने कॉलेज के मेस का निरीक्षण किया. मेस की साफ-सफाई और खाने की गुणवत्ता की जांच की. डॉ अखौरी ने बताया कि प्रभारी एसडीओ मनाेज रंजन को फोन कर कॉलेज परिसर में फॉगिंग कराने को कहा गया है.

बीमार छात्रा ने कुछ भी बताने से किया इंकार. भर्ती छात्राओं ने इस संबंध में बात करने से इनकार किया. एमजीएम कॉलेज व अस्पताल प्रबंधन के आदेश के बाद बीमार छात्राओं को दो कमरे में भर्ती कर इलाज किया गया. इलाज के दौरान डॉक्टर के अलावा अन्य किसी का भी प्रवेश वर्जित था.

फुड प्वाइजनिंग, मलेरिया और टायफाइड की हुई जांच. अस्पताल में भर्ती छात्राओं की फुड प्वाइजनिंग के अलावा मलेरिया और टायफाइड की जांच मेडॉल सेंटर से करायी गयी. छात्राअों का रक्त भी जांच के लिए संग्रह किया गया है. वर्तमान में सभी छात्राओं की स्थिति सामान्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें