उनके पूछने पर आयशा ने रवि चाचा के बारे में बताया. अंकल कुछ दूरी पर खड़े रवि चाचा को अपने साथ ले गये. एक कमरे में अंकल (रेल पुलिस) ने मेरा और पिताजी का नाम तथा पता पूछा, जो उन्हें बता दिया. बाद में अंकल ने रवि चाचा से भी पूछा, जिसके बाद उन्होंने रवि चाचा को छोड़ दिया. उसे एक जगह रखा गया, जहां और भी बच्चे थे. वहां की आंटी ने उसे खूब खाने को दिया और नये कपड़े भी पहनाये. फिर एक रात उसके पिता भी वहां पहुंच गये, जिसके बाद वह अपने पिता के साथ छुकछुक गाड़ी से घर आ गयी.
Advertisement
अपहृत आयशा पहुंची घर, परिजनों ने लगाया गले, बोली बिस्कुट दे ले गये चाचा
जमशेदपुर: साकची आइएमए बिल्डिंग कैंपस निवासी पिंटू श्रीवास्तव की पांच वर्षीया बेटी आयशा को लेकर साकची पुलिस व साकची बालमित्र थाना की टीम बुधवार दोपहर शहर पहुंच गयी. बालमित्र थाना के एसबी तिवारी ने एमजीएम अस्पताल में बच्ची की स्वास्थ्य जांच करायी तथा कागजी कार्रवाई पूरी कर उसे परिजनों को सौंप दिया. आयशा ने बातचीत […]
जमशेदपुर: साकची आइएमए बिल्डिंग कैंपस निवासी पिंटू श्रीवास्तव की पांच वर्षीया बेटी आयशा को लेकर साकची पुलिस व साकची बालमित्र थाना की टीम बुधवार दोपहर शहर पहुंच गयी. बालमित्र थाना के एसबी तिवारी ने एमजीएम अस्पताल में बच्ची की स्वास्थ्य जांच करायी तथा कागजी कार्रवाई पूरी कर उसे परिजनों को सौंप दिया.
आयशा ने बातचीत के क्रम में बताया कि एक दिन वह घर में टीवी देख रही थी तभी रवि चाचा आये और उसे बिस्कुट खिलाने के बहाने घर से ले गये. दुकान से बिस्कुट खरीदने के बाद उसे टेंपो से स्टेशन ले गये, जहां से छुकछुक गाड़ी से उसे कानपुर ले गये. उसने बताया कि कानपुर में भूख लगने पर जब उसने खाना मांगा तो रवि चाचा ने उसे डांट दिया. कानपुर में सीढ़ियों पर बैठी भूख से रो रही थी, तभी एक अंकल आकर उसे ले गये.
बच्ची का दूसरा जन्म बता केक काटा. ट्रेन से शहर पहुंचने तथा कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद मिष्टी श्रीवास्तव आयशा को लेकर शाम चार बजे घर पहुंची. मिष्टी श्रीवास्तव ने कहा कि उनकी बच्ची का दूसरा जन्म हुआ है, इसलिए बुधवार की रात उन्होंने परिजनों के साथ केक काटकर खुशी मनायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement