Advertisement
आयकर विभाग ने जब्त किया गुटखा काराेबारी का लैपटॉप, छह बैंक खाते भी
जमशेदपुर. आयकर विभाग ने साकची के मोहम्मडन लाइन के गुटखा कारोबारी मोहम्मद हसनैन व उनके भाई मोहम्मद असलम के कार्यालय में सोमवार देर रात एक बजे तक सर्वे किया. आयकर विभाग ने कारोबारियों के कार्यालय से एक लैपटॉप जब्त किया है. आयकर अधिकारियाें ने बताया कि जांच में लैपटॉप से काराेबार के अहम सुराग खाेजने […]
जमशेदपुर. आयकर विभाग ने साकची के मोहम्मडन लाइन के गुटखा कारोबारी मोहम्मद हसनैन व उनके भाई मोहम्मद असलम के कार्यालय में सोमवार देर रात एक बजे तक सर्वे किया. आयकर विभाग ने कारोबारियों के कार्यालय से एक लैपटॉप जब्त किया है.
आयकर अधिकारियाें ने बताया कि जांच में लैपटॉप से काराेबार के अहम सुराग खाेजने में मदद मिलेगी. जांच में आइटी विशेषज्ञों की मदद भी ली जायेगी. आयकर विभाग की सर्वे में विभाग को यह सुराग मिला कि दोनों कारोबारियों ने जून जुलाई 2016 में 30 करोड़ का कारोबार किया है. इसकी जानकारी कारोबारियों के आइसीआइसीआइ बैंक के खाताें को खंगालने के बाद विभाग के सामने विस्तार से आयी. आयकर विभाग के सामने यह भी चाैकाने वाली जानकारी आयी है कि 30 करोड़ से अधिक का कारोबार के बाद भी दोनों भाई व्यापार से संबंधित किसी तरह का खाता-बही मेटेंन नहीं करते.
आयकर विभाग के डिप्टी डायरेक्टर अन्वेषण विजय कुमार के नेतृत्व में पान मसाला कारोबारियों के यहां लगभग 14 घंटे तक सर्वे का काम विभागीय पदाधिकारियाें ने किया. इस दौरान कारोबारियों के छह बैंक खाता, जो आइसीआइसीआइ बैंक के थे, काे फ्रीज कर दिया है. वहीं कारोबारियों का टर्न ओवर की जांच पड़ताल का जिम्मा एक टीम के हवाले कर दिया गया है. विभागीय अधिकारियाें की मानें, ताे काराेबार की आय कम दिखाकर बड़ा काम किया जा रहा था. नोटबंदी के बाद साढ़े तीन कराेड़ रुपये जमा किये जाने के बाद दाेनाें भाई आइटी की रडार पर अाये थे. इसके बाद आयकर विभाग ने सर्वे कर मामले की जांच कर रही है कि आखिर पान मसाला करोबारी की टर्न ओवर कितना है, इसके बाद आयकर विभाग जांच के बाद नोटिस देगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement