29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेंच-डेस्क खरीद मामले में जांच अधिकारी से मांगा स्पष्टीकरण

सप्ताह भर के भीतर देर होने का स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया गया है जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में बेंच-डेस्क की आपूर्ति में गड़बड़ी के मामले में जांच कर रहे जांच अधिकारी के ढीले रवैये के प्रति जिला शिक्षा अधीक्षक बांके बिहारी सिंह ने नाराजगी जतायी है. उन्होंने जांच […]

सप्ताह भर के भीतर देर होने का स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया गया है

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में बेंच-डेस्क की आपूर्ति में गड़बड़ी के मामले में जांच कर रहे जांच अधिकारी के ढीले रवैये के प्रति जिला शिक्षा अधीक्षक बांके बिहारी सिंह ने नाराजगी जतायी है. उन्होंने जांच टीम में शामिल सहायक अभियंता शकील गनी समेत अन्य कर्मचारियों को स्पष्टीकरण मांगा है कि आखिर क्यों ना उन पर कार्रवाई की जाये. कारण बताया गया है कि जिस टाइम फ्रेम में उन्हें सभी विद्यालयों के बेंच-डेस्क की तकनीकी जांच कर जांच रिपोर्ट को सौंपने को कहा गया था, उस टाइम फ्रेम में उन्होंने जांच रिपोर्ट नहीं सौंपा है.
इससे स्कूलों को प्रगति रिपोर्ट भी नहीं मिल पा रहा है. इससे सरकार के काम-काज को गति नहीं मिलने की बात जिला शिक्षा अधीक्षक बांके बिहारी सिंह ने कही. उन्होंने बताया कि बेंच-डेस्क मामले में दूसरी किश्त में भी 3.33 करोड़ रुपये का आवंटन आया है, लेकिन पहले चरण में जिन स्कूलों में बेंच-डेस्क की आपूर्ति का काम हो गया है, उन स्कूलों को गुणवत्ता सर्टिफिकेट नहीं मिल पाया है. सप्ताह भर के भीतर देर होने का स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें