टाटा स्टील. दो मार्च को जमशेदपुर में बोर्ड मीटिंग के लिये तैयारी पूरी
Advertisement
विस्तार पर होंगे अहम निर्णय
टाटा स्टील. दो मार्च को जमशेदपुर में बोर्ड मीटिंग के लिये तैयारी पूरी शहर में जेआरडी टाटा ने रुसी मोदी के साथ 1990 में की थी नाम मात्र की बोर्ड मीटिंग जमशेदपुर : टाटा स्टील की बोर्ड मीटिंग 2 मार्च को जमशेदपुर में होगी. प्रबंधन ने इसके लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी है. […]
शहर में जेआरडी टाटा ने रुसी मोदी के साथ 1990 में की थी नाम मात्र की बोर्ड मीटिंग
जमशेदपुर : टाटा स्टील की बोर्ड मीटिंग 2 मार्च को जमशेदपुर में होगी. प्रबंधन ने इसके लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी है. टाटा स्टील की बोर्ड मीटिंग पहली बार इस तरह से जमशेदपुर में होने जा रही है. वहीं, मीटिंग के लिये टाटा स्टील प्लांट के जेनरल ऑफिस बोर्ड रूम में पहली बार सारे लोग एक साथ बैठेंगे. कंपनी सूत्रों की माने, तो बोर्ड मीटिंग में रतन टाटा, एन चंद्रशेखरन समेत सभी बोर्ड मेंबर शामिल होंगे. इसके बाद सभी संस्थापक दिवस पर होने वाले समारोह में शामिल होंगे. तीन मार्च को होने वाले संस्थापक दिवस को लेकर कंपनी तैयारियों पर विशेष ध्यान दे रही है. वहीं, इसके बारे में कंपनी की ओर से अभी तक अधिकृत तौर
पर कोई जानकारी नहीं दी गयी है. इससे पूर्व 1990 में इस तरह की मीटिंग जेआरडी टाटा और रुसी मोदी के बीच बोर्ड रूम में हुई थी. साथ ही 3 मार्च को संस्थापक दिवस पर रतन टाटा नये चैयरमैन एन चंद्रशेखरन का बिष्टुपुर पोस्टल पार्क में सभी शहरवासियों से परिचय करायेंगे. जेनरल ऑफिस को नया लुक देने की कोशिश. जेनरल ऑफिस के बोर्ड रूम में अक्सर टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन मीटिंग करते हैं. लेकिन बोर्ड मीटिंग को लेकर ऑफिस के सीढ़ियों से लेकर बोर्ड रूम को नया लूक दिया जा रहा है.
कौन-कौन होंगे शामिल
एमिरट्स चेयरमैन रतन टाटा, चेयरमैन एन चंद्रशेखरन, स्वतंत्र नन एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर ओपी भट्ट, सुबोध भार्गव, ग्रुप एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर (फाइनांस व काॅरपोरेट) कौशिक चटर्जी, स्वतंत्र नन एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर इशात हुसैन, डीके मेहरोत्रा, टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन, एंड्रयू एम रॉब, डॉ पीटर ब्लाउहॉफ, जैकब्स श्रेवन, मल्लिका श्रीनिवासन.
टाटा स्टील को विजन 2020 के तहत किस तरह से प्रोडक्शन व प्रोडक्टिविटी बढ़ाना है
कंपनी के सीएसआर के खर्च को लेकर जो बदलाव भारत सरकार ने किया है, उसमें किस तरह का बदलाव किया जा सकता है
कंपनी के निवेश के बदले हो रहे टर्नओवर को और कैसे बढ़ाया जा सकता है, इस पर फैसला लिया गया
टाटा स्टील में करीब दो मिलियन टन का विस्तार योजना को अमल में लाने और बाद में करीब पांच मिलियन टन का विस्तार करने पर प्रकाश डाला जायेगा
विदेशों में पूंजीनिवेश और आगे की कार्य योजना पर तैयारी पर भी इसमें चर्चा होगी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement