18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विहिप-बजरंग दल ने काटा बवाल, देखती रही पुलिस

जमशेदपुर: वैलेंटाइंस डे के मौके पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के लोगों ने जुबिली पार्क समेत कई स्थानों पर पुलिस की देखरेख में बवाल किया. जुबिली पार्क में तो उन लोगों ने बिष्टुपुर थाना प्रभारी श्रीनिवास और उनकी टीम की मौजूदगी में पूरे पार्क में घूम-घूमकर प्रेमी युगलों को ऐसे खदेड़ा, मानो वे […]

जमशेदपुर: वैलेंटाइंस डे के मौके पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के लोगों ने जुबिली पार्क समेत कई स्थानों पर पुलिस की देखरेख में बवाल किया. जुबिली पार्क में तो उन लोगों ने बिष्टुपुर थाना प्रभारी श्रीनिवास और उनकी टीम की मौजूदगी में पूरे पार्क में घूम-घूमकर प्रेमी युगलों को ऐसे खदेड़ा, मानो वे अपराधी हों. पकड़े गये, तो लड़कों की पिटाई की और लड़के-लड़कियों को वैलेंटाइंस डे नहीं मनाने की हिदायत देते हुए माफी मंगवाई और ऊठक-बैठक भी कराते रहे. कानून के रखवाले पुलिसवाले यह सब होता देखते रहे और हिंदूवादी संगठन जुबिली पार्क में अपना कानून लागू कराते रहे. करीब एक घंटे तक चले इस बवाल में पुलिस उनके साथ घूमती हुई उन्हें ही सुरक्षा प्रदान करने में लगे रहे.
विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता महानगर अध्यक्ष अरुण सिंह के नेतृत्व में वंदे मातरम और जय श्रीराम का नारा लगाते हुए साकची शीतला मंदिर से निकले तथा मोटरसाइकिलों से सीधे जुबिली पार्क पहुंचे तथा हंगामा शुरू कर दिया. हाथों में केसरिया झंडे लिये इन लोगों का हंगामा देख पार्क पहुंचे प्रेमी युगल या युवक-युवतियां इधर-उधर भागने लगे. उनके घुसते ही पार्क में भगदड़ सी मच गयी. बिष्टुपुर थाना प्रभारी श्रीनिवास समेत तमाम पुलिसवाले भी वहां मौजूद थे, लेकिन उन्होंने कुछ करने की कोशिश भी नहीं की. बाद में विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष अरुण सिंह ने माहौल को संभाला, जिसके बाद सिर्फ विरोध-प्रदर्शन कर वे लोग बाहर निकल गये. इस मौके पर हरेराम ओझा, कन्हैया सिंह, गौतम प्रसाद समेत तमाम लोग मौजूद थे.
हालात सामान्य होने पर बिष्टुपुर थानेदार बनाते रहे वीडियो फुटेज. उत्पात बहुत अधिक हो जाने के बाद महानगर अध्यक्ष अरुण सिंह ने सबको कतारबद्ध किया तथा हंगामा बंद करा कर आंदोलन शुरू किया गया.
इसके बाद बिष्टुपुर थाना प्रभारी श्रीनिवास वीडियो फुटेज बनाते नजर आये. प्रदर्शनकारी वहां घूमते रहे, जिनके साथ पुलिस भी घूमी और फिर बाहर निकल गये.
पति-पत्नी व अकेले आये युवक-युवतियों में दिखा डर. पार्क में वैलेंटाइंस डे सेलिब्रेट करने पहुंचे दंपती और उनके बच्चों के साथ भी बदतमीजी की गयी. इसके कारण सभी सहमे हुए थे. अकेले पार्क घूमने आये लड़के-लड़कियों के साथ भी बदतमीजी की गयी. इस दौरान पूरे पार्क में भगदड़ मची रही.
शांतिपूर्वक विरोध हुआ. विरोध-प्रदर्शन शांतिपूर्वक रहा. विश्व हिंदू परिषद या किसी अन्य हिंदूवादी संगठन के लोग नहीं थे. कुछ लोग भीड़ में घुस गये थे, जिन्हें हम लोगों ने अलग किया.
अरुण सिंह, महानगर अध्यक्ष, विश्व हिंदू परिषद
आंदोलन की मंजूरी नहीं दी गयी है. किसी तरह की कोई इजाजत नहीं दी गयी थी. इस तरह के आंदोलन की मंजूरी दी जाती है क्या? हमने गलत काम करने से लोगों को रोका है.
श्रीनिवास, थाना प्रभारी, बिष्टुपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें