इसमें तय हुआ कि 16 फरवरी को समिट के उद्घाटन सत्र में चैंबर के सभी प्रतिभागी विशेष ड्रेस कोड में शामिल होंगे. इस दौरान वे झारखंड के बाहर से आये प्रतिभागियों से सहृदयता पूर्वक मिलेंगे तथा अपने बेहतर आचरण से दोस्ताना माहौल तैयार करने की कोशिश करेंगे, ताकि अतिथियों में झारखंड के प्रति बेहतर एहसास जगे तथा वे राज्य में निवेश करें.
श्री सोंथालिया ने बताया कि सर्वाधिक लाभ आदित्यपुर, जमशेदपुर एवं कोल्हान को मिलेगा. जमशेदपुर औद्योगिक वातावरण पहले से ही है, जरूरत है टाटा जैसे औद्योगिक घरानों का निवेश सुनिश्चित करने की. चेंबर ने कोल्हान की वास्तविक समृद्धि को दर्शाने में सहयोग के लिए एक कमेटी बई गठित की है. बैठक में मुख्य रूप से अशोक भालोटिया, विजय आनंद मूनका, मानव केडिया, सत्यनारायण अग्रवाल, नीतेश धूत, दिलीप गोलछा, बीएन शर्मा, बजरंगलाल अग्रवाल, अरुण अग्रवाल, मृणाल कांति दास, ओमप्रकाश मूनका, भरत वसानी, श्रवण देबुका, पवन काबरा, पवन शर्मा, केके लोढ़ा आदि उपस्थित थे.