जमशेदपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल सहित पूरे देश में रेलवे टिकट चेकिंग स्टाफ की प्रोन्नति का रास्ता साफ हो गया है. विगत 22 और 23 दिसम्बर को रेलवे बोर्ड और नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे के स्थायी वार्ता तंत्र (पीएनएम) की आयोजित बैठक में मेंस कांग्रेस के महासचिव एसआर मिश्रा ने इस मुद्दे को रेलवे बोर्ड के चैयरमेन के समक्ष उठाते हुए उसके जल्द समाधान की मांग की थी. इसके बाद रेलवे बोर्ड के निर्देश पर चीफ पर्सनल ऑफिसर ने सभी रेल मंडलों में लंबित प्रमोशन पर लगी रोक को हटाते हुए इसकी प्रक्रिया जल्द पूरी करने का निर्देश दिया था. मेंस कांग्रेस के मंडल संयोजक शशि मिश्रा ने बताया कि सातवें वेतन आयोग की अनुशंसा के बाद रेलवे वाणिज्य विभाग के सभी वर्गों को मर्ज करने का निर्देश रेलवे बोर्ड ने जारी कर दिया था.
इसी के आलोक में चक्रधरपुर मंडल के टिकट चेकिंग स्टाफ का वर्षों से लंबित प्रमोशन पर रोक लगा दी थी. इससे नाराज मंडल के कई टिकट कलेक्टरों ने मंडल रेल प्रबंधक से मिलकर उन्हें एक संयुक्त प्रतिवेदन सौंपा था. इसके अलावा इसकी जानकारी रेलवे मेंस कांग्रेस को भी दी गयी थी. इस मुद्दे को लेकर मेंस कांग्रेस के महासचिव एसआर मिश्रा ने दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्य कार्मिक अधिकारी से मिलकर उनसे बोर्ड द्वारा वाणिज्य विभाग के सभी केटेगरी को मर्ज कर उनके आगे प्रोमोशन के संबंध में दिशा-निर्देश जारी नहीं होता तबतक के लिए सभी मंडलों में लंबित प्रोमोशन को पहले पूरा करने का आग्रह किया था. इसे सीपीओ गार्डेनरीच ने रेलवे बोर्ड को भेज दिया था.