गम्हरिया. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत छोटा गम्हरिया से झुरकुली तक बन रही सड़क में संवेदक द्वारा अनियमितता बरते जाने की शिकायत भाजपा कार्यकर्ताओं ने उपायुक्त से की है.
सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि योजना के अनुसार उक्त सड़क छोटा गम्हरिया से झुरकुली तक बननी है. इसका शिलान्यास विधायक चंपई सोरेन व भाजपा नेता गणेश माहली ने 14 दिसंबर को संयुक्त रूप से किया गया था, लेकिन संवेदक द्वारा छोटा गम्हरिया-झुरकुली को छोड़ दुग्धा में सड़क निर्माण कराया जा रहा है.
इसके अलावा संवेदक द्वारा बनी बनाई सड़क के ऊपर ही फिर से सड़क का निर्माण कराया जा रहा है, जबकि छोटा गम्हरिया से झुरकुली तक की सड़क काफी जर्जर हो चुकी है. इसकी जांच कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की गयी. प्रतिनिधिमंडल में प्रखंड अध्यक्ष विद्यासागर दुबे, अमित सिंहदेव, अजीत सिंह समेत भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.