जमशेदपुर : मानगो को नगर निगम व जुगसलाई को नगर परिषद बनाने की अधिसूचना पर उपायुक्त कार्यालय में दावा आपत्ति, सुझाव दाखिल करने का गुरुवार को अंतिम दिन है. उपायुक्त ने बताया कि गुरुवार तक दावा-आपत्ति, सुझाव जमा होने के बाद उसके निष्पादन की कार्रवाई की जायेगी. मानगो को नगर निगम बनाने को लेकर आठ-दस आपत्ति आयी है जिसमें अधिकांश आपत्ति शिड्यूल एरिया को लेकर आयी है. नगर विकास विभाग द्वारा 9 जनवरी को मानगो को नगर निगम अौर जुगसलाई को नगर परिषद बनाने की अधिसूचना जारी की गयी थी.
Advertisement
मानगो में निगम व जुगसलाई नप के दावा-आपत्ति का अंतिम दिन
जमशेदपुर : मानगो को नगर निगम व जुगसलाई को नगर परिषद बनाने की अधिसूचना पर उपायुक्त कार्यालय में दावा आपत्ति, सुझाव दाखिल करने का गुरुवार को अंतिम दिन है. उपायुक्त ने बताया कि गुरुवार तक दावा-आपत्ति, सुझाव जमा होने के बाद उसके निष्पादन की कार्रवाई की जायेगी. मानगो को नगर निगम बनाने को लेकर आठ-दस […]
जुगसलाई नप के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का चुनाव जनता द्वारा हो
जुगसलाई के रहने वाले महेश खीरवाल के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने ज्ञापन सौंप कर जुगसलाई को नगर परिषद बनाने के संबंध में छह सूत्री सुझाव दिया है. सौंपे ज्ञापन में नगर परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव जनता द्वारा मतदान से करने या नगर पालिका क्षेत्र को जमशेदपुर नगर निगम में शामिल करने, आरक्षण की स्थिति का गंभीरता एवं व्यवहारिक आकलन करने, नयी मतदाता सूची बनाने, ज्यादा वार्डों का गठन करने का सुझाव दिया है.
इंडस्ट्रियल टाउन या नगर निगम पर दिया सुझाव : नगर निगम व नगर परिषद के लिए दावा, आपत्ति, सुझाव मांगे गये है. झाविमो के कदमा मंडल अध्यक्ष बच्चे लाल भगत ने ने इंडस्ट्रियल टाउन या नगर निगम में एक बनाने, संविधान के अनुसार सभी को तीसरा मताधिकार देने समेत अन्य सुझाव दिये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement