जमशेदपुर : ड्राइविंग टेस्ट के दाैरान चालकाें की विडियाे रिकॉर्डिंग भी हाेगी, इसके बाद पास हाेने पर ही उन्हें लाइसेंस प्रदान किया जायेगा. राज्य के संयुक्त परिवहन आयुक्त शेखर जमुआर ने सभी परिवहन पदाधिकारियाें काे निर्देश दिया है कि किसी भी सूरत में बिना विडियाे रिकॉर्डिंग के टेस्ट की प्रक्रिया काे पूरा नहीं किया जाये. टेस्ट के बाद विडियाे रिकॉर्डिंग की सीडी काे संबंधित कार्यालय में सबूत के ताैर पर संभाल रखा जाना चाहिए, ताकि भविष्य में किसी भी समय आवश्यकता पड़ने पर इसकी क्लिप काे देखा जा सके.
इस आदेश का सख्ती से अनुपालन हाे, यह हर जिला में सुनिश्चित किया जाये. 28 जनवरी काे मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में वर्तमान परिप्रेक्ष्य में चालक अनुज्ञप्ति निर्गमन प्रक्रिया की समीक्षा के क्रम में ड्राइविंग टेस्ट की व्यवस्था काे सुदृढ़ करने का निर्देश दिया गया. संयुक्त आयुक्त ने जारी पत्र में कहा कि बिना ड्राइविंग टेस्ट लिये, किसी भी परिस्थिति में चालक काे लाइसेंस नहीं निर्गत किया जाये, इसका विशेष ख्याल रखा जाना जरूरी है.