जमशेदपुर : बागबेड़ा थाना क्षेत्र के कीताडीह ग्वालापट्टी से सोमवार को सुबह नौ बजे तीन बच्चियां लापता हो गयी. इसकी जानकारी बागबेड़ा पुलिस को दे दी गयी है. गायब बच्ची में पिहू (4वर्ष), काजल (6वर्ष) तथा चिन्की (6 वर्ष) शामिल हैं. काजल और चिन्की दोनों बहन है. परिवार वालों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चलने पर जानकारी पुलिस को दी. सोनी देवी ने बताया कि उनकी बेटी पिहू घर के सामने दो बच्चे काजल और चिन्की के साथ खेल रही थी.
BREAKING NEWS
Advertisement
बागबेड़ा से तीन बच्चियां लापता
जमशेदपुर : बागबेड़ा थाना क्षेत्र के कीताडीह ग्वालापट्टी से सोमवार को सुबह नौ बजे तीन बच्चियां लापता हो गयी. इसकी जानकारी बागबेड़ा पुलिस को दे दी गयी है. गायब बच्ची में पिहू (4वर्ष), काजल (6वर्ष) तथा चिन्की (6 वर्ष) शामिल हैं. काजल और चिन्की दोनों बहन है. परिवार वालों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ […]
समय सुबह नौ बजे का था. आधे घंटे के बाद जब वह घर से बाहर बागबेड़ा पुलिस को देखने आयी, तो बच्ची नहीं मिली. तीनों गायब हो गयी. जानकारी पाकर काजल और चिन्की के पिता महाबीर शर्मा समेत बस्ती के लोग जुट गये और खोजबीन करने लगे. कुछ पता नहीं चलने पर जानकारी पुलिस को दी. पिहू पीले रंग का स्वेटर और हवाई चप्पल पहन रखी है. काजल पीले रंग की फ्रॉक में हरा एवं लाल रंग का घेरा और पैर में हवाई चप्पल तथा चिन्की ने नेट फ्रॉक पहनी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement