Advertisement
एमजीएम : इंसीनिरेटर ओवरलोडेड, हो सकता है बड़ा हादसा
जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल में तीन साल से इंसीनिरेटर मशीन खराब है. जिसके वजह से इंसीनिरेटर मशीन रूम में कचरा का अंबार लग गया है. मशीन रूम में कार्यरत कर्मचारियों ने बताया कि मशीन खराब होने के पहले जहां प्रतिदिन 100 से ज्यादा पैकेट कचरा का निस्तारण किया जाता था, वहीं अब मुश्किल से 30 […]
जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल में तीन साल से इंसीनिरेटर मशीन खराब है. जिसके वजह से इंसीनिरेटर मशीन रूम में कचरा का अंबार लग गया है. मशीन रूम में कार्यरत कर्मचारियों ने बताया कि मशीन खराब होने के पहले जहां प्रतिदिन 100 से ज्यादा पैकेट कचरा का निस्तारण किया जाता था, वहीं अब मुश्किल से 30 से 40 पैकेट का किया जाता है. पहले दिन में दो टाइम मशीन चालू किया जाता है, लेकिन अभी दिनभर मशीन के चालू रखने पर भी कचरा बच जाता है. जिसका दूसरे दिन निस्तारण जाता है.
गिर सकता है पुराना इंसीनिरेटर
एमजीएम में लगे इंसीनिरेटर के पाइप में जंग लग चुका है जिसके वजह से वह कभी भी गिर सकता है. साथ ही पाइप के खराब हो जाने के वजह से कचरा के निस्तारण के समय चारों तरफ से धुंआ निकलता है. जिससे मरीजों को काफी परेशानी होती है.
अस्पताल में लगेगा नया इंसीनिरेटर
एक सप्ताह के अंदर अस्पताल में नया इंसीनिरेटर लगाने का काम शुरू कर दिया जायेगा. इसके लिए टेंडर निकालने के साथ ही नक्शा भी बना लिया गया है. साथ ही जगह का भी चयन कर लिया गया है. इसकी जानकारी देते हुए अधीक्षक डॉ ए के सिंह ने बताया कि इसके लिए सरकार द्वारा 61 लाख रुपये दिये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement