21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन से चार बच्चे पैदा करे हिंदू समाज : आरएसएस

जमशेदपुर. तीन से चार बच्चे हिंदुओं को पैदा करना होगा. यह कहना है राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के धर्म जागरण समन्वय विभाग के झारखंड, बिहार व नेपाल के क्षेत्र प्रमुख सूबेदार सिंह का. वे गुरुवार को बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन में पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे. इससे पहले वे धर्म जागरण समन्वय विभाग […]

जमशेदपुर. तीन से चार बच्चे हिंदुओं को पैदा करना होगा. यह कहना है राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के धर्म जागरण समन्वय विभाग के झारखंड, बिहार व नेपाल के क्षेत्र प्रमुख सूबेदार सिंह का. वे गुरुवार को बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन में पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे. इससे पहले वे धर्म जागरण समन्वय विभाग के पदाधिकारियों और समाजसेवियों के साथ बैठक भी की.

अपने संबोधन में श्री सूबेदार ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में काफी जरूरी है कि हिंदुओं में जागृति लायी जाये. मुसलमान और ईसाई समुदाय के लोगों की आबादी लगातार बढ़ रही है. वहीं, हिंदुओं की संख्या लगातार घट रही है. करीब 50 साल में ऐसी स्थिति आने वाली है कि हिंदुओं का नाम गुम होने वाला है. ऐसे में तो हिंदूओं की संख्या ही विलुप्त हो जायेगी.

वहीं, मुसलिम और ईसाइयों की आबादी लगातार बढ़ रही है. मौके पर प्रांत प्रमुख विजय घोष, जमशेदपुर महानगर प्रमुख बिनोद तिवारी, बारीडीह नगर प्रमुख संजय कुमार सिन्हा, समाजसेवी अवतार सिंह, अमर, अमित आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें