जमशेदपुर. 15 हजार रुपये कमीशन के लिए गोलमुरी रामदेव बगान में किराये के मकान में रहने वाले सुदीप राय उर्फ बबुआ ने शहर से चार ट्रकों को साथियों संग चोरी कराकर कोलकाता में बेच दिया. सुदीप राय ने अपने गिरोह के साथी बोकारो निवासी दिलीप और रवि शंकर सिंह उर्फ सुमित के साथ मिलकर शहर […]
जमशेदपुर. 15 हजार रुपये कमीशन के लिए गोलमुरी रामदेव बगान में किराये के मकान में रहने वाले सुदीप राय उर्फ बबुआ ने शहर से चार ट्रकों को साथियों संग चोरी कराकर कोलकाता में बेच दिया. सुदीप राय ने अपने गिरोह के साथी बोकारो निवासी दिलीप और रवि शंकर सिंह उर्फ सुमित के साथ मिलकर शहर से चार ट्रक की चोरी करने की बात पुलिस को बतायी है.
पुलिस ने बबुआ को बुधवार की शाम को जेल भेज दिया. गोविंदपुर पुलिस ने बबुआ को टेल्को साउथ गेट से सीमेंट लदे ट्रक चोरी करने के आरोप में धालभूमगढ़ के लाइन होटल के पास से गिरफ्तार किया था. मालूम हो कि 28 जनवरी को साउथ गेट से सीमेंट लदे ट्रक (एमएच06एसी-0562) की चोरी हो गयी थी. इस संबंध में खड़िया बस्ती निवासी सोनू सिंह के बयान पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था. दर्ज मामले में 28 जनवरी की रात दो बजे चालक संतोष सिंह ट्रक से उतर कर शौच करने के लिए झाड़ी में गया.
तीन बजे वह वापस लौटा तो देखा कि ट्रक गायब है. उसने जानकारी ट्रक मालिक व पुलिस को दी. बबुआ भी दो ट्रक का मालिक था. बबुआ के पिता टिनप्लेट में काम करते थे. उन्होंने वर्ष 2006-07 में बबुआ को दो ट्रक खरीद कर दिया था. वर्ष 2010 के जनवरी तक दोनों ट्रक ठीक चल रहे थे. लेकिन उसके बाद ट्रक की किस्त नहीं देने पर फाइनांसरों ने ट्रक खींच लिया. इसके बाद वह कोलकाता में ट्रक चलाने लगा. बबुआ ने बताया कि 2016 में शहर आया तो यहां उसकी दोस्ती दिलीप और रवि शंकर से हुई. जिसके बाद तीनों ट्रक चोरी करने लगा.
स्कॉर्पियो से आते थे तीनों ट्रक चुराने
बबुआ ने पुलिस को बताया कि वह और उसका साथी गोलमुरी, जेम्को, टेल्को गेट और साउथ गेट में ट्रक चोरी करने के लिये बंगाल नंबर की स्कॉर्पियो (डब्ल्यूबी24सी-7072) का उपयोग करता था. उसने बताया कि ट्रक चोरी करने के बाद सुमित उसे चलाकर बंगाल की तरफ ले जाता था. दिलीप स्कॉर्पियो चलाकर पीछे कोलकाता जाता था. जिसके बाद कोलकाता में सिंघाड़ा सिंह कबाड़ी को ट्रक बेच दिया जाता था.