Advertisement
बागबेड़ा : नाबालिग से दुष्कर्म, कराया गर्भपात
जन्मदिन की पार्टी देने के बहाने घर बुलाकर बनाया संबंध जमशेदपुर : बागबेड़ा नया बस्ती रोड नंबर तीन की निवासी 16 वर्षीय नाबालिग ने कोल्ड ड्रिंक्स में नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म करने का आरोप स्थानीय युवक पर लगाया है. शादी के लिए दबाव बनाने पर युवक ने उसका गर्भपात कराया और फिर जाति का नाम […]
जन्मदिन की पार्टी देने के बहाने घर बुलाकर बनाया संबंध
जमशेदपुर : बागबेड़ा नया बस्ती रोड नंबर तीन की निवासी 16 वर्षीय नाबालिग ने कोल्ड ड्रिंक्स में नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म करने का आरोप स्थानीय युवक पर लगाया है. शादी के लिए दबाव बनाने पर युवक ने उसका गर्भपात कराया और फिर जाति का नाम लेकर गालियां दी.
नाबालिग के बयान पर बागबेड़ा थाना में नया बस्ती निवासी शंकर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. नाबालिग के अनुसार शंकर उसे पिछले दो वर्ष से जानता है. पांच दिसंबर 16 को शंकर का जन्मदिन था. शंकर ने उसे अपने घर बुलाया. उसे नशीला कोल्ड डिंक्स पिलायी. उसे पीने के बाद नाबालिग को नशा आ गया, तब शंकर उसे अपने कमरे में ले गया और उसके साथ संबंध बनाया. रात भर वह शंकर के घर पर रही. नाबालिग द्वारा घटनाक्रम का विरोध जताने पर शंकर ने उसे शादी का प्रलोभन दिया.
नौै जनवरी को एक चिकित्सक के क्लीनिक पर ले जाकर उसने उसका गर्भपात करा दिया. 26 जनवरी को नाबालिग शंकर के घर गयी और उससे शादी करने की बात कही, तब शंकर ने जाति के नाम पर गाली देते हुए उसके साथ मारपीट की और घर से भगा दिया. घटना के बाद से शंकर फरार है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement