वे एक मंजिला मकान की एस्बेस्टस वाली छत पर गिरे, जिसके बाद एस्बेस्टस टूट गया आैर वे नीचे गिरे. इस क्रम में वहां कमरे के अंदर पड़ा हुआ लाेहे का एंगल उसके शरीर के निचले हिस्से में घुस गया था, जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गये थे. इलाज के लिए टीएमएच के सीसीयू में भरती कराने के बाद अनूप का तीन बार अॉपरेशन हुआ, लेकिन उसकी स्थिति लगातार बिगड़ती गयी.
परिवार के सदस्याें द्वारा मुआवजा की मांग काे लेकर शव काे नहीं उठाने की बात कही गयी, जिसके बाद टीएमएच में भाजपा नेता संजीव सिंह, चंद्रशेखर मिश्रा आैर कांग्रेस के नेता आनंद बिहारी दुबे के नेतृत्व में ठेकेदार के साथ वार्ता हुई, जिसमें 2.70 लाख रुपये नगद आैर टीएमएच का सारा खर्च वहन करने पर समझाैता हुआ. ठेकाकर्मी अनूप कुमार वर्मा बीएसएनएल के ठेकेदार राकेश कुमार की कंपनी इंडस कंस्ट्रक्शन एंड यूटीलिटी सर्विस में काम करता था. भालूबासा निवासी ठेकेदार राकेश ने बताया कि घटना में घायल अनूप काे इलाज के लिए टीएमएच में भरती कराया गया था. इस क्रम में करीब 2.02 लाख रुपये का खर्च आया, जिसका वहन भी उनके द्वारा ही किया गया.