जमशेदपुर : लोयोला बीएड कॉलेज में सोमवार की सुबह हंगामा हुआ. करीब 25-30 की संख्या में बीएड के 2014-2015 बैच के विद्यार्थी पहुंचे अौर प्रिंसिपल फादर आइ टोप्नो से मुलाकात करने की कोशिश की. काफी मशक्कत के बाद प्रिंसिपल से सभी विद्यार्थियों ने मुलाकात की अौर रिजल्ट की मांग की. रिजल्ट देने में असमर्थता जताने पर विद्यार्थियों ने हंगामा शुरू किया.
कहा कि प्रिंसिपल ने खुद जनवरी के तीसरे सप्ताह में रिजल्ट के लिए आने को कहा था, लेकिन हर बार की तरह एक बार फिर उन्हें आश्वासन दिया जा रहा है. सभी छात्र-छात्राएं कॉलेज में ही डटे रहे. हंगामा की सूचना पाकर बिरसा नगर पुलिस पहुंची व हंगामा शांत कराया. प्रिंसिपल ने सभी छात्र-छात्राअों को कहा कि मामला कोर्ट में है, इस मामले में 3 फरवरी को हाइकोर्ट में सुनवाई है. सुनवाई के बाद जो कुछ भी निकल कर सामने आयेगा उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. यह सुनने के बाद विद्यार्थी अौर भड़क गये.
विद्यार्थियों ने कहा कि अगर 2014-2015 बैच में कॉलेज को मान्यता नहीं थी तो आखिर उन्होंने किस आधार पर 100 विद्यार्थियों का एडमिशन ले लिया. ना सिर्फ एडमिशन लिया बल्कि साल भर बगैर मान्यता के पढ़ाई भी करवा दी. अगर यही बात विद्यार्थियोंको पूर्व में बता दी जाती, तो फिर वे एक लाख रुपये लगा कर इस प्रकार दो साल तक अपने रिजल्ट के लिए नहीं भटकते. काफी देर तक हंगामा के बाद विद्यार्थियों ने कॉलेज प्रबंधन को एक मौका अौर देने का निर्णय लिया. बताया गया कि अगर फरवरी महीने में रिजल्ट नहीं जारी किया जाता है, तो लोयोला बीएड कॉलेज में पठन-पाठन को बाधित किया जायेगा.
इस मौके पर रानी, सुंदरम, नीतिश, बिलकन सामड, रीना, वर्षा समेत कई अन्य छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. इस मामले में लोयोला बीएड कॉलेज प्रबंधन से बात करने की कोशिश की गयी, लेकिन संपर्क नहीं हो सका.