मुआवजा पर नहीं हुई बात, अंतिम संस्कार
Advertisement
टब में गिरे मजदूर की मौत
मुआवजा पर नहीं हुई बात, अंतिम संस्कार लिक्विड अल्युमिनियम से गल गये थे दोनों पैर जमशेदपुर : टाटा स्टील के ट्यूब डिवीजन में गुरुवार की रात हुए हादसे में घायल ठेका कर्मचारी रामनाथ रजक की इलाज के दौरान शनिवार को (सुबह करीब तीन बजे) टीएमएच में मौत हो गयी. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव […]
लिक्विड अल्युमिनियम से गल गये थे दोनों पैर
जमशेदपुर : टाटा स्टील के ट्यूब डिवीजन में गुरुवार की रात हुए हादसे में घायल ठेका कर्मचारी रामनाथ रजक की इलाज के दौरान शनिवार को (सुबह करीब तीन बजे) टीएमएच में मौत हो गयी. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. शाम में साकची सुवर्णरेखा बर्निंग घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया.
मुआवजा पर सबने साधी चुप्पी
इतने बड़े हादसे में जान गंवाने वाले ठेका कर्मी के परिवार को क्या मुआवजा मिलेगा व इसके लिए क्या पहल की गयी, पूरे मामले में टाटा स्टील व ठेका कंपनी ने चुप्पी साध रखी है.
सक्रिय रहे अफसर व कमेटी मेंबर
रामनाथ की मौत के बाद ट्यूब व ठेका कंपनी के पदाधिकारी व कमेटी मेंबर टीएमएच से लेकर आवास एवं अंतिम संस्कार होने तक परिवार के साथ खड़े दिखे. हालांकि घटना के बारे में जानकारी देने से सभी बच रहे थे. सभी जल्द से जल्द शव का अंतिम संस्कार करना चाह रहे थे.
स्थायी को नौकरी व मुआवजा मिला था, हमे कुछ नहीं : बेटा
ठेका कंपनी व टयूब कंपनी के अधिकारियों की मौजूदगी में मृतक रामनाथ रजक के पुत्र हितेश ने बताया कि एलडी 2 में भी ऐसा हादसा हुआ था, तब कंपनी ने मुआवजा व स्थायी नौकरी दी, मेरे पिता की भी कंपनी में काम करते हुए जान गयी है, लेकिन अब कहीं से कोई ठोस आश्वासन नहीं मिल रहा है. रामनाथ रजक यूके चौबे एंड कंपनी में ठेका मजदूर थे. उनके तीन पुत्रों में हितेश और भुवन ग्रेजुएट है जबकि विवेक इंटर में है. तीनों बेरोजगार है. बारीडीह बागनहातु सी ब्लॉक रोड नंबर पांच निवासी रामनाथ की 19 की रात ट्यूब कंपनी में गरम टब में गिरने के बाद इलाज के क्रम में मौत हो गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement