जमशेदपुर:जमशेदपुर सीओ महेश्वर महतो व उनकी टीम ने गुरुवार को एनएच किनारे मुखियाडांगा में सरकारी जमीन कब्जा करने का प्रयास कर रहे हरीश चंद्र गिरि को पकड़कर एमजीएम पुलिस के सुपुर्द कर दिया. जमीन घेरने में उपयोग में लायी जा रही जेसीबी को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है.
अंचलाधिकारी महेश्वर महतो, अमीन, राजस्व कर्मी की टीम के साथ गुरुवार दोपहर भिलाई पहाड़ी से लौट रहे थे. मुखिया डांगा के नजदीक सरकारी जमीन पर जेसीबी से नींव की खोदाई का कार्य उन्होंने देखा. काम करा रहे हरीश चंद्र गिरि से जमीन के कागजात की मांग की गयी, तो वे कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके. इसके बाद अंचलाधिकारी ने एमजीएम पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने हरीश को गिरफ्तार करने के साथ ही जेसीबी को भी जब्त कर ली लिया. राजस्वकर्मी की आेर से एफआइआर दायर किया गया है.
हरीश ने खरीदी थी जमीन, बेचने वालों पर भी होगी कार्रवाई. एमजीएम थाना प्रभारी के अनुसार पूछताछ में हरीश ने एग्रिमेंट के माध्यम से सरकारी जमीन खरीदने की बात बतायी है. उसने जमीन बेचने वाले कुछ लोगों का नाम भी बताया हैं. थाना प्रभारी के अनुसार हरीश के बताये नाम का सत्यापन किया जा रहा है, जिसके बाद जमीन खरीदने वाले अौर बेचने वाले पर भी एफआइआर दर्ज किया जायेगा. पुलिस के अनुसार हरीश वहां मकान बना रहा था.