21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महुलिया-बहरागोड़ा के बीच फोरलेन एनएच 33 का निर्माण, दो थाना, एक अस्पताल, दर्जनों स्कूल जद में

जमशेदपुर: एनएच 33 के फोर लेन निर्माण की जद में आनेवाले दो थानों, एक अस्पताल, एक दर्जन से ज्यादा स्कूलों की चहारदीवारी को तोड़ा जायेगा. जद में आने वाले स्ट्रक्चर चिह्नित कर लिये गये हैं. राष्ट्रीय उच्चपथ प्राधिकार की मॉनीटरिंग में महुलिया से बहरागोड़ा तक करीब 71 किलोमीटर लंबी सड़क में मौजूदा सड़क के दोनों […]

जमशेदपुर: एनएच 33 के फोर लेन निर्माण की जद में आनेवाले दो थानों, एक अस्पताल, एक दर्जन से ज्यादा स्कूलों की चहारदीवारी को तोड़ा जायेगा. जद में आने वाले स्ट्रक्चर चिह्नित कर लिये गये हैं. राष्ट्रीय उच्चपथ प्राधिकार की मॉनीटरिंग में महुलिया से बहरागोड़ा तक करीब 71 किलोमीटर लंबी सड़क में मौजूदा सड़क के दोनों अोर 75-75 फीट जमीन अधिग्रहित की गयी है.

जिला प्रशासन ने 71 किलोमीटर लंबी तथा 150 फीट चौड़ी जगह को खाली कराकर उसे सड़क बनाने वाली एजेंसी को हैडओवर कर दिया है. गौरतलब है कि वर्तमान में महुलिया से बहरागोड़ा के बीच एनएच 33 के दोनों ओर करीब 30 किलोमीटर तक मिट्ठी भराई की जा रही है.

अबतक 128 करोड़ रुपये से ज्यादा मुआवजा बंटा. सरकार ने महुलिया से बहरागोड़ा के बीच (71 किलोमीटर) में पड़ने वाली अधिग्रहित रैयती जमीनों के धारकों को मुआवजा देने के लिए 150 करोड़ रुपये का फंड जिला प्रशासन को उपलब्ध कराया था. इसमें से अब तक भू अर्जन पदाधिकारी व अंचलाधिकारी की रिपोर्ट के आलोक में 128 करोड़ रुपये मुआवजे के रूप में बांटे जा चुके हैं.
महुलिया से बहरागोड़ा के बीच 150 फीट चौड़ी 71 किलोमीटर लंबी सड़क बनाने के लिए एजेंसी को जमीन उपलब्ध करा दी गयी है, जद में आनेवाली पक्की स्ट्रक्चरों को जल्द हटाकर सड़क निर्माण का काम पूरा किया जायेगा.
पीसी कहली, टेक्नीकल मैनेजर, एनएचएआइ, झारखंड
कहां क्या टूटेगा
1. धालभूमगढ़ थाना की चहारदीवारी
2. श्यामसुंदरपुर थाना की चहारदीवारी
3. घाटशिला स्थित सरकारी अस्पताल
4. कोकपाड़ा, बहरागोड़ा, श्यामसुंदरपुर में सरकारी स्कूलों के कुछ अंश अौर चहारदीवारी.
5. एनएच 33 से सटे प्राइवेट स्कूलों के अलावा कई प्राथमिक, मध्य अौर हाइ स्कूलों के कमरे व चहारदीवारी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें