ज्ञापन में कहा गया है कि ग्रेटर जमशेदपुर की परिकल्पना करते वक्त प्रशासन का ध्यान शवदाह गृहों पर भी रहे. भविष्य को देखते हुए चार-पांच शवदाह स्थल बनाने की मांग की गयी है. शहर के लोग इलाज के लिए टीएमएच, एमजीएम, टाटा मोटर्स अस्पताल पर निर्भर हैं, लेकिन गंभीर रोगों के इलाज के लिए सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल यहां नहीं हैं, जिनकी काफी आवश्यकता महसूस की जा रही है.
Advertisement
प्लान में हॉस्पिटल व शिक्षण संस्थान भी शामिल हो : संघ
जमशेदपुर. हर हर महादेव सेवा संघ का पंद्रह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल संस्थापक अध्यक्ष अमरप्रीत सिंह काले के नेतृत्व में बुधवार की शाम उपायुक्त अमित कुमार से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने आगामी सौ वर्षों के लिए शहर के विकास की तैयार हो रही रूपरेखा में जरूरी आवश्यकताओं की ओर उनका ध्यान आकृष्ट कराया. श्री काले ने बताया कि […]
जमशेदपुर. हर हर महादेव सेवा संघ का पंद्रह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल संस्थापक अध्यक्ष अमरप्रीत सिंह काले के नेतृत्व में बुधवार की शाम उपायुक्त अमित कुमार से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने आगामी सौ वर्षों के लिए शहर के विकास की तैयार हो रही रूपरेखा में जरूरी आवश्यकताओं की ओर उनका ध्यान आकृष्ट कराया. श्री काले ने बताया कि डीसी ने संघ के सुझाव पर ध्यान देने का आश्वासन दिया. सौंपे ज्ञापन में संघ ने स्वास्थ्य के मामले में शहर के पिछड़े होने का हवाला दिया है.
शहर में उच्च शिक्षा संस्थानों का अभाव है, जिसके कारण यहां के बच्चों को राज्य से बाहर जाना पड़ता है, जिस पर ध्यान देने की आवश्यकता है. संघ के प्रतिनिधिमंडल में चेयरमैन ब्रज भूषण सिंह, अध्यक्ष राजू मरवाह समेत अन्य लोग शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement