Advertisement
नये डीआइजी प्रभात कुमार ने शंभु ठाकुर से लिया पदभार, कहा कोल्हान से नक्सलवाद खत्म करना प्राथमिकता
चाईबासा. कोल्हान से नक्सलवाद को खत्म करना मेरी प्राथमिकता है. इसके लिए तीनों जिले के पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर योजना को मूर्त रूप दिया जायेगा. उक्त बातें कोल्हान के नये डीआइजी प्रभात कुमार ने कहीं. वे मंगलवार को डीआइजी शंभु ठाकुर से पदभार ग्रहण करने के दौरान बोल रहे थे. नये डीआइजी ने […]
चाईबासा. कोल्हान से नक्सलवाद को खत्म करना मेरी प्राथमिकता है. इसके लिए तीनों जिले के पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर योजना को मूर्त रूप दिया जायेगा. उक्त बातें कोल्हान के नये डीआइजी प्रभात कुमार ने कहीं. वे मंगलवार को डीआइजी शंभु ठाकुर से पदभार ग्रहण करने के दौरान बोल रहे थे. नये डीआइजी ने बताया कि चाईबासा तबादला की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने क्षेत्र की जानकारी संग्रह की. पहले की तुलना में नक्सलवाद कम हुआ है, लेकिन इसका पूर्ण रूप से खात्मा जरूरी है.
जमशेदपुर में क्राइम कंट्रोल के लिए नयी रणनीति. डीआइजी ने जमशेदपुर में क्राइम कंट्रोल को चुनौती के रूप में लिया है. इस पर पूर्ण रूप से लगाम लगाने के लिए नयी रणनीति अपनाने की बात कही. इसके पूर्व डीआइजी कार्यालय पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. मौके पर निवर्तमान डीआइजी शंभु ठाकुर, डीएसपी प्रकाश सोय, सदर थाना प्रभारी श्री दास, मुफ्फसिल थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह आदि उपस्थित थे.
परेड के जरीये निवर्तमान डीएसपी को सलामी दी गयी. इधर दोपहर तीन बजे पुलिस लाइन में निवर्तमान डीएसपी शंभु ठाकुर को परेड के जरिये सलामी दी गयी. उन्होंने परेड का निरीक्षण किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement