Advertisement
बदले गये Rs 3919 करोड़ के नोट
जमशेदपुर. नोटबंदी के दौरान (8 नवंबर से 30 दिसंबर 2016 तक) शहर में 3919 करोड़ रुपये बदले गये. फाइनल गिनती और ऑडिट के बाद यह आंकड़ा सामने आया है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की टीम ने बैंकों से ये आंकड़े जुटाये हैं. अब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया इन नोटों को मुख्यालय ले जायेगा. ऑडिट के […]
जमशेदपुर. नोटबंदी के दौरान (8 नवंबर से 30 दिसंबर 2016 तक) शहर में 3919 करोड़ रुपये बदले गये. फाइनल गिनती और ऑडिट के बाद यह आंकड़ा सामने आया है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की टीम ने बैंकों से ये आंकड़े जुटाये हैं.
अब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया इन नोटों को मुख्यालय ले जायेगा. ऑडिट के बाद आंकड़े आने के बाद इसका मिलान कराया जायेगा कि कितने नोट यहां आये थे और कितने बदले गये. इसकी जानकारी लेने के बाद नोट को रिजर्व बैंक में भेजा जायेगा.
21 के बाद पुराने नोट भेजे जायेंगे. नोटबंदी के बाद जमा कराये पांच सौ और एक हजार रुपये के नोट शहर में बनाये गये छह चेस्ट में रखे गये हैं. 21 जनवरी के बाद उसे भेजा जायेगा.
नोट बरबाद न हो, इसके लिए गाइडलाइन जारी. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बैंकों को हिदायत दी है कि पुराने जमा नोटों को हिफाजत से रखें. नोट रखने या लाने-ले जाने में बरबाद नहीं हो, इसके लिए गाइडलाइन दिये गये हैं. नोटों की बंडलिंग करने को कहा गया है. एक हजार नोट का एक हजार का बंडल और पांच सौ का भी एक हजार का ही बंडल बनाने को कहा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement