गम्हरिया: लाल बिल्डिंग चौक के समीप नकली रिवाल्वर (सिक्सर) चमकाकर लोगों में दहशत फैला रहा बोलाइडीह निवासी अपराधी चंदन राम उर्फ डेविड को गम्हरिया पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस संबंध में थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि एक अपराधी लाल बिल्डिंग चौक के समीप अवैध सिक्सर लहराकर लोगों में दहशत का माहौल बना रहा है. सूचना पाकर तत्काल थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम वहां पहुंची. पुलिस को देख वह भागने लगा, पुलिस ने उसे खदेड़कर प्रखंड मुख्यालय के समीप पकड़ लिया. उसके पास से पुलिस ने एक चोरी की बाइक व एक सिक्सर पिस्तौल बरामद किया, हालांकि जांच के क्रम में उक्त सिक्सर खिलौना निकला.
कई अपराध में शामिल रहा है चंदन
थाना प्रभारी श्री कुमार ने बताया कि गम्हरिया समेत अन्य थाने में कई आपराधिक घटनाओं में चंदन शामिल रहा है. गम्हरिया थाना क्षेत्र में प्रदीप बेज हत्याकांड, व्यवसायी संतोष सिंह पर बम से प्रहार, अपराधी सन्नी सिंह पर गोलीचालन, तत्कालीन पार्षद सह चिकित्सक डॉ अंकुर पाल पर जानलेवा हमला समेत अन्य प्रमुख कांडों में चंदन शामिल था.
अपराधी चंदन का आपराधिक इतिहास
कांड संख्या 17/11,दिनांक 20.01.11, धारा 385/387/304/34 भादवि.
कांड संख्या 46/11, दिनांक 18.02.11, धारा 387/307/120(बी) भादवि व 27 आर्म्स एक्ट.
कांड संख्या 04/11, दिनांक 18.01.11, धारा 341,307,120(बी), 34भादवि व 27 आर्म्स एक्ट.
कांड संख्या 60/13, दिनांक 05.06.13, धारा 387/307/326/109/34 भादवि व 3/4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम.