18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भुवनेश्वर : इंजीनियरिंग के छात्र की हादसे में मौत

जमशेदपुर: भुवनेश्वर के पल्ली नेशनल हाइवे में रविवार की रात सड़क दुर्घटना में शहर के एक फाइनल इयर के इंजीनियरिंग छात्र श्रेयांश की मौत हो गयी. वहीं एक सहयोगी कदमा निवासी मुकेश कुमार सिंह घायल हो गया. श्रेयांश के पिता सुनील कुमार सिंह टाटा मोटर्स कंपनी के फाइनल डिवीजन के व्हीकल डिस्पेच में कार्यरत हैं. […]

जमशेदपुर: भुवनेश्वर के पल्ली नेशनल हाइवे में रविवार की रात सड़क दुर्घटना में शहर के एक फाइनल इयर के इंजीनियरिंग छात्र श्रेयांश की मौत हो गयी. वहीं एक सहयोगी कदमा निवासी मुकेश कुमार सिंह घायल हो गया. श्रेयांश के पिता सुनील कुमार सिंह टाटा मोटर्स कंपनी के फाइनल डिवीजन के व्हीकल डिस्पेच में कार्यरत हैं. श्रेयांश उनका बड़ा लड़का था. सुनील कुमार सिंह टेल्को डबल रोड में रहते हैं. श्रेयांश की मौत की खबर मिलते ही पूरे इलाके में शोक की लहर छा गयी. घटना की जानकारी मिलते ही श्रेयांश के पिता सुनील सिंह रिश्तेदारों के साथ भुवनेश्वर के लिए रवाना हो गये. मंगलवार को श्रेयांश का शव शहर आयेगा.
मुकेश के साथ लौट रहा था श्रेयांश. मुकेश के साथ श्रेयांश रविवार की रात एक बजे बाइक से नेशनल हाइवे से खाना खाकर लौट रहा था. भुवनेश्वर में वह अकेला रहता था. रविवार को छुट्टी होने से घर में खाना खाने के बजाये नेशनल हाइवे मुकेश के साथ चला गया था. मुकेश बाइक चला रहा था, जबकि श्रेयांश बाइक में पीछे बैठा था. इस दौरान पल्ली नेशनल हाइवे में एक अज्ञात ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में मौके पर ही श्रेयांश की मौत हो गयी, जबकि मुकेश को हल्की चोट लगी. घटना के बाद ट्रक फरार हो गया. देर रात मिली मौत की सूचना. घटना के बाद मुकेश ने पूरी जानकारी फोन पर अपने पिता को दी. इसके बाद श्रेयांश की मौत की सूचना मुकेश के पिता ने रविवार की रात साढ़े तीन बजे टेल्को स्थित आवास जाकर दी. सूचना मिलते ही श्रेयांश के पिता भुवनेश्वर चले गये. पोस्टमार्टम नहीं होने से सोमवार को शव नहीं आ सका. मंगलवार को पोस्टमार्टम के उपरांत परिजन शव लेकर आयेंगे.
आइटी कंपनी में लग गयी थी नौकरी
इंजीनियरिंग की पढ़ाई के पूर्व ही श्रेयांश की भुवनेश्वर में एक आइटी कंपनी में नौकरी लग गयी थी. भुवनेश्वर में श्रेयांश सीवी रमण कॉलेज अॉफ इंजीनियरिंग में मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था. फरवरी माह में उसका फाइनल इयर की परीक्षा होनी थी. टेल्को स्थित एलएफएस स्कूल से प्रारंभिक शिक्षा के बाद आगे की पढ़ाई के लिए श्रेयांश भुवनेश्वर चला गया था. तीन जनवरी को श्रेयांश जमशेदपुर से भुवनेश्वर गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें