21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टैली जीएसटी के लिए सबसे ज्यादा कारगर

जमशेदपुर : कॉमर्शियल टैक्स बार एसाेसिएशन आैर टैली टेक्नाेलाेजी द्वारा जीएसटी काे लेकर आयाेजित कार्यशाला काे संबाेधित करते हुए टैली सॉल्यूशंस के क्षेत्रीय प्रबंधक प्रदीप कुमार ने कहा कि टैली की तकनीक जीएसटी की चुनाैतियाें पर कारगर साबित हाेगी. इस सिस्टम काे जाे उपयाेग में लायेंगे, उन्हें कार्य में किसी तरह की काेई दिक्कत नहीं […]

जमशेदपुर : कॉमर्शियल टैक्स बार एसाेसिएशन आैर टैली टेक्नाेलाेजी द्वारा जीएसटी काे लेकर आयाेजित कार्यशाला काे संबाेधित करते हुए टैली सॉल्यूशंस के क्षेत्रीय प्रबंधक प्रदीप कुमार ने कहा कि टैली की तकनीक जीएसटी की चुनाैतियाें पर कारगर साबित हाेगी.

इस सिस्टम काे जाे उपयाेग में लायेंगे, उन्हें कार्य में किसी तरह की काेई दिक्कत नहीं हाेगी. साकची इंजीनियर संस्थान में शनिवार काे आयाेजित कार्यशाला में वाणिज्य कर विभाग से जुड़े अधिवक्ताआें ने हिस्सा लिया. प्रदीप कुमार ने टैली तकनीक का वहां लाइव डेमाे भी दिया, जिसका इस्तेमाल भविष्य में लागू हाेने वाले जीएसटी के लिए कारगर साबित हाेगा. उन्हाेंने कहा कि विगत 30 वर्षाें से टैली तकनीक दुनिया में खुद काे बेहतर साबित करने में सफल रही है.

लाइव डेमो के माध्यम से दी गयी जानकारी
लाइव डेमाे के माध्यम से प्रदीप कुमार ने बताया कि किस तरह टैली तकनीक के साथ जीएसटी काे काराेबार में उतारना आसान हाेगा. वस्तु एवं सेवा कर, बिक्री, निर्माण आैर वस्तुआें की विभिन्न प्रकार की खपत भारत भर में एक व्यापक अप्रत्यक्ष कर अन्य सभी केंद्रीय-राज्य कराें काे इसमें सम्मिलित किया गया है. इस अवसर पर टैक्स बार एसाेसिएशन के अध्यक्ष केएल मित्तल, महासचिव बी चक्रवर्ती, टैली जमशेदपुर के अजीत अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, स्पर्श के चैतन्य किशाेर, सत्यनारायण खंडेलवाल, अंकित समेत अन्य सदस्य माैजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें