साथ ही मुख्य सचिव ने सभी पंचायत में सौ मजदूर को रोजाना काम पर लगाने का निर्देश दिया अौर जिन पंचायतों में सौ मजदूर काम पर नहीं लगेंगे, वहां के रोजगार सेवकों को हटाने की कार्रवाई करने का निर्देश भी मुख्य सचिव ने दिया.
Advertisement
100 मजदूर को काम नहीं तो, हटेंगे रोजगार सेवक
जमशेदपुर: मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेसिंग कर जिले की विकास योजनाअों की समीक्षा की. मुख्य सचिव ने मनरेगा में अधिक से अधिक मानव दिवस सृजन करने का निर्देश दिया. साथ ही जिले को जितना भी डोभा (पूर्वी सिंहभूम में 15 हजार) के निर्माण का लक्ष्य दिया गया है, उसका एक तिहाई […]
जमशेदपुर: मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेसिंग कर जिले की विकास योजनाअों की समीक्षा की. मुख्य सचिव ने मनरेगा में अधिक से अधिक मानव दिवस सृजन करने का निर्देश दिया. साथ ही जिले को जितना भी डोभा (पूर्वी सिंहभूम में 15 हजार) के निर्माण का लक्ष्य दिया गया है, उसका एक तिहाई (पांच हजार) का शत प्रतिशत एमआइएस कर जनवरी माह तक पूरा कर देने तथा अधिक-अधिक से मजदूरों को काम पर लगाने का निर्देश दिया है.
14वें वित्त आयोग की खर्च राशि का मांगा ब्योरा : मुख्य सचिव ने पंचायतों में 14वें वित्त आयोग की खर्च हुई राशि अौर व्यय राशि का ब्योरा मांगा है. मुख्य सचिव ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेसिंग कर पंचायती राज विभाग के कार्यों की समीक्षा की. वीडियो कांफ्रेसिंग में पंचायती राज विभाग की सचिव वंदना डाडेल अौर जिला पंचायती राज पदाधिकारी विपिन कुमार सिंह, अभियंता एसके विद्यार्थी शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement