उत्कल एसोसिएशन में डांस धमाका
Advertisement
प्रतिभा की कमी नहीं मंच की कमी है : रुचि
उत्कल एसोसिएशन में डांस धमाका जमशेदपुर : नृत्य के मंच पर थिरकते इन बच्चों के कदमों को देखते हुए यह नहीं लगता कि इनमें प्रतिभा की कमी है. कमी है तो नेतृत्व की अौर मंच की. उत्कल एसोसिएशन साकची महिला शाखा द्वारा यह प्रयास प्रशंसनीय है. इन बच्चों ने खुद के प्रयास एवं अभ्यास से […]
जमशेदपुर : नृत्य के मंच पर थिरकते इन बच्चों के कदमों को देखते हुए यह नहीं लगता कि इनमें प्रतिभा की कमी है. कमी है तो नेतृत्व की अौर मंच की. उत्कल एसोसिएशन साकची महिला शाखा द्वारा यह प्रयास प्रशंसनीय है. इन बच्चों ने खुद के प्रयास एवं अभ्यास से जो प्रस्तुति दी उससे यही लगता है कि अगर किसी गुरु की अनुभव की छांव में इन लोगों को नृत्य की शिक्षा दी जाये तो हर मंच में यह अपनी प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लेंगे. यह बातें रूचि नरेंद्रन ने उत्कल एसोसिएशन साकची के महिला शाखा के तत्वावधान में आयोजित डांस धमाका में बतौर मुख्य अतिथि के संबोधन में कही. इस दौरान अन्य प्रमुख महिला में महिला शाखा की अध्यक्ष विजयालक्ष्मी दास एवं प्रतिभा महंती उपस्थित रही. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर किया. सांस्कृतिक संध्या की अध्यक्षता उत्कल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रीकांत पति ने की.
नृत्य अनुष्ठान की इस शाम में प्रतिभागियों द्वारा संबलपुरी, अोड़िया, नागपुरी, संथाली, नृत्य की प्रस्तुति दी. इसके साथ ही कई हिंदी फिल्मी गीतों पर पर जोरदार नृत्य प्रस्तुत किया. उत्कल एसोसिएशन के ट्रस्टी मनोरंजन दास, महासचिव तरूण कुमार, डॉ एनके दास, केके बोस, एसएन दास, निरंजन नायक, पवित्र जेना, केके बोस, बादल भुईयां, जयराम दासपात्रा, सौमेंद्र भुईयां, मनोरंजन गौड़ आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement