Advertisement
जुस्को यूनियन : विपक्ष रांची में, सोमवार को हाइकोर्ट में सुनवाई की उम्मीद, चुनाव रोकने के लिए आइए दायर
जमशेदपुर : जुस्को श्रमिक यूनियन का चुनाव रोकने के लिए झारखंड हाइकोर्ट में पहले से दायर याचिका में इंटरलोक्योटरी पीटिशन (आइए) दायर किया गया है. जिस पर सोमवार को सुनवाई होने की उम्मीद है. यह आइए वाटर मैनेजमेंट के कर्मचारी टीसी केराई द्वारा दायर किया गया है. याचिका में कहा गया है कि गलत तरीके […]
जमशेदपुर : जुस्को श्रमिक यूनियन का चुनाव रोकने के लिए झारखंड हाइकोर्ट में पहले से दायर याचिका में इंटरलोक्योटरी पीटिशन (आइए) दायर किया गया है. जिस पर सोमवार को सुनवाई होने की उम्मीद है. यह आइए वाटर मैनेजमेंट के कर्मचारी टीसी केराई द्वारा दायर किया गया है. याचिका में कहा गया है कि गलत तरीके से चुनाव कराया जा रहा है, जबकि यूनियन के चुनाव को लेकर पहले से ही याचिका दायर है. इस कारण तत्काल इसकी सुनवाई कर चुनाव को रोका जाये और डीसी और एसपी की देखरेख में सीक्रेट बैलेट पेपर (गुप्त मतदान) के जरिये मतदान कराया जाये. सुनवाई को लेकर विपक्ष रांची में कैंप कर रहा है.
गलत तरीके से कराया गया एजीएम : मोबीन खान
सहायक सचिव मोबिन खान ने कहा है कि रघुनाथ पांडेय और एसएल दास गलत तरीके से एजीएम करवाकर सत्ता पर आना चाहते हैं. जो कभी होने वााला नहीं है. जुस्को श्रमिक यूनियन कर्मचारियों की है.
आरके, लक्ष्मण व अनिल ने लिया नामांकन वापस
जुस्को श्रमिक यूनियन के रघुनाथ पांडेय के खेमे की ओर से चुनावी कार्यक्रम को जारी रखा गया है. इसके तहत शुक्रवार को नामांकन पत्रों की जांच की गयी. जिसमें सारे नामांकन को सही पाया गया, जबकि लोगों ने नामांकन भी वापस लिया. अध्यक्ष पद पर नामांकन करने वाले आरके चौधरी ने अपना नामांकन वापस ले लिया, जबकि सहायक सचिव के पद पर खड़े लक्ष्मण सिंह ने अपना नामांकन वापस ले लिया है. वहीं, कमेटी मेंबर के चुनाव में निर्वाचन क्षेत्र संख्या सात में अनिल कुमार मिश्रा ने अपना नामांकन को वापस ले लिया है. साथ ही अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय के खिलाफ अध्यक्ष पद पर निवर्तमान उपाध्यक्ष डीके सिंह ने नामांकन किया है. इसके अलावा सहायक सचिव और कमेटी मेंबर के तमाम नामांकन सही पाये गये हैं. मतदान और मतगणना का काम 9 और 10 जनवरी को पूरा किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement