Advertisement
अमित राय हत्याकांड का आरोपी कन्हैया गिरफ्तार
तकनीकी टीम की मदद से पुलिस ने पलामू के पाटन से पकड़ा जमशेदपुर : अमित राय की हत्या मामले में फरार आरोपी बागबेड़ा निवासी कन्हैया सिंह को जिला पुलिस ने पलामू के पाटन थाना क्षेत्र के गोहरपथरा मोहल्ला में एक रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम द्वारा कन्हैया सिंह को देर रात […]
तकनीकी टीम की मदद से पुलिस ने पलामू के पाटन से पकड़ा
जमशेदपुर : अमित राय की हत्या मामले में फरार आरोपी बागबेड़ा निवासी कन्हैया सिंह को जिला पुलिस ने पलामू के पाटन थाना क्षेत्र के गोहरपथरा मोहल्ला में एक रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम द्वारा कन्हैया सिंह को देर रात तक शहर लेकर पहुंचने की संभावना है. कन्हैया सिंह पिछले एक माह से रिश्तेदार्र के घर पर रह रहा था.
जिला पुलिस की टीम पिछले एक सप्ताह से पाटन थाना क्षेत्र में कैंप की हुई थी. जिला पुलिस वहां स्थानीय लोगों के संपर्क साध कर तसवीर के आधार पर कन्हैया की तलाश में थी. इस बीच पुलिस को कन्हैया के बारे में पता चला. जिसके बाद पाटन पुलिस की मदद से गुरुवार को कन्हैया को गिरफ्तार कर लिया गया.
कन्हैया से पूछताछ में खुल सकते हैं कई राज
कन्हैया फरार अखिलेश सिंह गिरोह का सक्रिय सदस्य है. उपेंद्र सिंह हत्याकांड में भी कन्हैया सिंह का नाम जेल में बंद अखिलेश सिंह के शूटर सुधीर दुबे ने पुलिस को पूछताछ में किया था. पुलिस कन्हैया सिंह को शुक्रवार को मीडिया के समक्ष लाकर खुलासा करेगी. कन्हैया सिंह को पूछताछ में कई राज खुलने की संभावना बढ़ गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement