21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनिश्चितकालीन हड़ताल पर मैनडेजकर्मी

डिस्कनेक्शन, मेनटेनेंस अौर सब स्टेशन में ठेका कर्मी व बिजली विभाग के कर्मी को लगाया गया जमशेदपुर : बिजली विभाग में कार्यरत तीन हजार मैनडेजकर्मी अपनी मांगों को लेकर गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं. इसमें जमशेदपुर प्रमंडल के 34, आदित्यपुर प्रमंडल के 20 अौर घाटशिला प्रमंडल के 73 कर्मी शामिल हैं. वहीं, […]

डिस्कनेक्शन, मेनटेनेंस अौर सब स्टेशन में ठेका कर्मी व बिजली विभाग के कर्मी को लगाया गया
जमशेदपुर : बिजली विभाग में कार्यरत तीन हजार मैनडेजकर्मी अपनी मांगों को लेकर गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं.
इसमें जमशेदपुर प्रमंडल के 34, आदित्यपुर प्रमंडल के 20 अौर घाटशिला प्रमंडल के 73 कर्मी शामिल हैं. वहीं, दूसरी ओर जमशेदपुर के 23 मैनडेजकर्मी ने गुरुवार को ड्यूटी किया, इसमें 22 कर्मी मानगो अौर 1 जुगसलाई सब डिवीजन में भी सामान्य दिनों की तरह ड्यूटी किया. जिसके वजह से डिस्कनेक्शन, लाइन मेनटेनेंस अौर सब स्टेशन में कामकाज ठप रहा. हालांकि ठेका मजदूर व अनुबंध पर बिजली विभाग में बहाल कर्मियों ने काम किया.
यह है मांग
सभी एरिया बोर्ड व संचरण क्षेत्र में निजी एजेंसी की बहाली तत्काल रद्द किया जाये.वर्तमान बहाली प्रक्रिया रद्द कर वर्षों से कार्यरत मैनडेजकर्मियों को संघ के समझौते के तहत ट्रेड टेस्ट के माध्यम से नियमित किया जाये.
मानव दिवस कर्मियों का अवधि विस्तार तत्काल एक वर्ष के लिए किया जाये.
प्रश्न पत्र लिक मामले में दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई किया जाये.
जमशेदपुर प्रमंडल के 57 मैनडेजकर्मी में से 34 हड़ताल पर गये हैं. लेकिन अनुबंध पर बहाल कर्मी और विभाग के अपने कर्मियों से काम लिया जा रहा है. सिद्धार्थ शर्मा, कार्यपालक अभियंता, जमशेदपुर विद्युत प्रमंडल.
झारखंड उर्जा विकास निगम मानव दिवस कर्मियों के बदौलत चल रहा है. बावजूद सरकार इसे दरकिनार कर निजी एजेंसी के कर्मियों को बहाल कर रही है. इसके पीछे कुछ पदाधिकारी है, जोकि अपनी कमी को छिपाने के लिए इस तरह के निर्णय ले रहे हैं, इसका जवाब संघ हड़ताल करके देगा. अजय राय, अध्यक्ष, झारखंड विद्युत सप्लाई तकनीकी श्रमिक संघ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें