18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोटबंदी के 50 दिन: सरकारी विभाग भी नहीं हुआ कैशलेस

जमशेदपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के ऐलान के 50 दिन बीत गये हैं. इसके बावजूद अब तक हालात नहीं सुधरे हैं. शहर में कैश की काफी कमी है. वहीं सरकारी विभाग तक अब तक कैशलेस नहीं हो पाया है. हालात यह है कि अब बैंकों में लाइन तो कम है, लेकिन एटीएम में लोगों […]

जमशेदपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के ऐलान के 50 दिन बीत गये हैं. इसके बावजूद अब तक हालात नहीं सुधरे हैं. शहर में कैश की काफी कमी है. वहीं सरकारी विभाग तक अब तक कैशलेस नहीं हो पाया है. हालात यह है कि अब बैंकों में लाइन तो कम है, लेकिन एटीएम में लोगों की कतारें लग रही है. दो हजार रुपये के नोट होने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पांच सौ और सौ रुपये के नोट भी बांटे गये हैं, लेकिन अब तक खुदरा की दिक्कत है.
प्रशासन अब भी तमाम शुल्क नकद ले रही
जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस समेत तमाम सरकारी एजेंसियां आम लोगों और पूरे बाजार को कैशलेस करने के लिए अभियान छेड़े हुए हैं, लेकिन हकीकत यह है कि इन सरकारी एजेंसियों में ही अब तक सारा कामकाज पूरी तरह कैश पर ही चल रहा है. प्रशासन अब भी तमाम टैक्स, शुल्क और रजिस्ट्रेशन फीस नकद ही ले रहा है. डेढ़ माह से शहरभर में अभियान चला रहा है, लेकिन पेमेंट के लिए केवल एक स्वाइप मशीन ही लग पाई है, वह भी मुख्यालय में, जबकि जेएनएसी, एमएनएसी का अधिकांश लेन-देन कैश से ही हो रहा है.
पुलिस कैश ही वसूल रही जुर्माना
पुलिस भी लोगों से कैश जुर्माना वसूल रही है. खासकर ट्रैफिक वालों के हाथ में कैश से ही फाइन काटा जा रहा है. अब तक उनको स्वाइप मशीनें आ जानी चाहिये. आला अफसरों ने बताया कि अब तक ऐसा व्यवस्था नहीं हुआ है, लेकिन बहुत जल्द इस पर कदम उठा लिया जायेगा.
टाटानगर स्टेशन पर कैशलेस का कोई इंतजाम नहीं
केंद्र सरकार की सबसे बड़े विभाग और जनता से संबंधित सबसे नजदीकी डिपार्टमेंट में से एक रेलवे है. रेलवे का सब काम अब तक कैशलेस नहीं हो पाया है. डीआरएम के आदेश पर गुरुवार को टाटानगर आरक्षण केंद्र में अलग से काउंटर तो खोला गया है, लेकिन यहां पर केवल कार्ड पेमेंट ही मान्य होगा. खाने और नहाने तक के लिए यहां पैसे तक ही देने होंगे. स्टेशन का एक भी स्टॉल ऐसा नहीं है, जहां कोई इ-वॉलेट का इस्तेमाल होता हो या फिर स्वाइप मशीन या किसी भी कैशलेस का कोई व्यवस्था हो. पैंट्री में तो कैशलेस का तो कोई इंतजाम तक नहीं है. सभी टिकट काउंटर भी अब तक कैशलेस नहीं किया जा सका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें