Advertisement
ठेकेदार विजय पांडेय की हत्या में मनोज गिरफ्तार
जमशेदपुर: जिला पुलिस टीम ने बर्मामाइंस स्थित केपीएस स्कूल के सामने हुई लक्ष्मीनगर निवासी रेलवे ठेकेदार विजय पांडेय हत्याकांड में परसुडीह निवासी मनोज सरकार को गिरफ्तार कर लिया है. आठ जून 2015 को ठेका विवाद को लेकर हत्या कर दी गयी थी. जिला पुलिस ने मनोज सरकार को खड़गपुर पुलिस की मदद से छापेमारी कर […]
जमशेदपुर: जिला पुलिस टीम ने बर्मामाइंस स्थित केपीएस स्कूल के सामने हुई लक्ष्मीनगर निवासी रेलवे ठेकेदार विजय पांडेय हत्याकांड में परसुडीह निवासी मनोज सरकार को गिरफ्तार कर लिया है. आठ जून 2015 को ठेका विवाद को लेकर हत्या कर दी गयी थी. जिला पुलिस ने मनोज सरकार को खड़गपुर पुलिस की मदद से छापेमारी कर गिरफ्तार किया है. पुलिस मनोज सरकार को लेकर शहर लौट आयी है.
मनोज ने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि उसने 9 मई 2016 को चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के बाहर जोनल टेंडर के विवाद में बेगुसराय निवासी रेलवे के बड़े ठेकेदार बलराम सिंह की भी स्टेशन के बाहर गोली मारकर हत्या की थी. उसने बताया कि दोनों हत्या टेंडर मैनेज नहीं होने पर की गयी थी. पुलिस को उसने हत्या में शामिल होने वाले कुछ लोगों के नाम बताये हैं. उनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है. मनोज सरकार पर सरायकेला में भी हत्या का एक मुकदमा दर्ज है. पूरे मामले का खुलासा एसएसपी बुधवार को करेंगे.
टूटी शर्मा है जेल में बंद : मालूम हो कि बर्मामाइंस में विजय पांडेय की हत्या के मामले में टीटू शर्मा जेल में बंद है. मनोज सरकार को पुलिस तलाश कर रही थी. चक्रधरपुर थाने में ठेकेदार बलराम सिंह की हत्या के मामले में सहयोगी राजेश शर्मा के बयान पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement