जमशेदपुर : पोटका के कालिकापुर पंचायत में मनरेगा की योजनाअों में अनियमितता बरते जाने के मामले में डीडीसी विनोद कुमार ने तत्कालीन प्रखंड विकास पदाधिकारी पायल राज एवं संजय सांडिल्य के विरूद्ध आगे की कार्रवाई करने की अनुशंसा की है.
कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग के उपसचिव को लिखे पत्र में डीडीसी ने कहा है कि ग्रामीण विकास विभाग के निर्देशानुसार दोनों पर प्रपत्र क गठित किया गया है.
डीडीसी ने कालिकापुर पंचायत में वित्तीय वर्ष 2012-13, 2013-14, 2014-15 के सभी अभिलेख, कैश बुक, पासबुक, योजना पंजी का मिलान करने के लिए संयुक्त जांच दल गठित किया है. जांच दल में कार्यपालक दंडाधिकारी राजश्री बाखला एवं ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के लेखापाल दिनेश रजक को रखा गया है. दोनों को मिलान कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है.