जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय ने को-ऑपरेटिव कॉलेज बीएड शिक्षकों के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी है.शिक्षकों ने बताया कि नवंबर-2013 से जनवरी 2014 तक का वेतन भुगतान नहीं हुआ है. विश्वविद्यालय ने कॉलेज से सत्र 2013-14 और 2014-15 में हुए दाखिले और आय-व्यय का ब्योरा मांगा है.
शिक्षकों का मानना है कि कॉलेज में सीट से कम एडमिशन होने के कारण उन्हें भी वित्तीय परेशानी ङोलनी पड़ रही है. को-ऑपरेटिव कॉलेज के अलावा बहरागोड़ा कॉलेज में भी बीएड शिक्षकों का पिछले तीन माह का वेतन भुगतान नहीं होने की सूचना है. हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से बताया गया कि बहरागोड़ा कॉलेज को वेतन राशि का आवंटन कर दिया गया है.
एक सप्ताह में वेतन भुगतान
विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से बताया गया कि कॉलेजों से एडमिशन व आय-व्यय का ब्योरा मांगा गया है, लेकिन शिक्षकों के वेतन से यह संबंधित नहीं है. को-ऑपरेटिव कॉलेज की ओर से नवंबर-2013 से जनवरी-2014 तक का वेतन विपत्र चार दिन पूर्व विश्वविद्यालय को सौंपा गया है. विपत्र के बगैर वेतन भुगतान संभव नहीं था. अब भुगतान की प्रक्रिया चल रही है. अगले एक सप्ताह में को-ऑपरेटिव कॉलेज के बीएड शिक्षकों का भी वेतन भुगतान कर दिया जायेगा.