Advertisement
आवास बोर्ड:नई कॉलोनी बसाने के लिए होगा आकलन,अब तक 1500 फाॅर्म जमा हुए
आदित्यपुर: झारखंड राज्य आवास बोर्ड द्वारा नयी कॉलोनी बसाने की योजना पर काम शुरू कर दिया गया है. इसके तहत सबसे पहले यह पता लगाया जा रहा है कि किस वर्ग के कितने लोगों को मकान की जरूरत है. साथ ही कॉलोनी बसाने के लिए आवश्यक जमीन की व्यवस्था भी की जा रही है. जमीन […]
आदित्यपुर: झारखंड राज्य आवास बोर्ड द्वारा नयी कॉलोनी बसाने की योजना पर काम शुरू कर दिया गया है. इसके तहत सबसे पहले यह पता लगाया जा रहा है कि किस वर्ग के कितने लोगों को मकान की जरूरत है. साथ ही कॉलोनी बसाने के लिए आवश्यक जमीन की व्यवस्था भी की जा रही है. जमीन उपलब्ध कराने के प्रति जमीन मालिकों से जमीन देने में उनकी रुचि की जानकारी ली जा रही है. घर के लिए आवास बोर्ड द्वारा लोगों से इच्छा की अभिव्यक्ति हेतु फाॅर्म भरवाये जा रहे हैं.
करीब एक माह के अंदर अबतक डेढ़ हजार फाॅर्म आवास बोर्ड के जमशेदपुर प्रमंडलीय कार्यालय को प्राप्त हो चुके हैं. यहां के कार्यपालक अभियंता विनोद कुमार ने बताया कि प्राप्त फाॅर्म के आधार पर योजना के क्रियान्वयन के लिए आकलन किया जायेगा. योजना हेतु जमीन देने के लिए भी सात लोगों ने अपनी इच्छा व्यक्त की है. जो आदित्यपुर, चाईबासा व चक्रधरपुर के हैं. फिलहाल विभाग सरायकेला-खरसावां जिले में जमीन की व्यवस्था करने के प्रति अधिक गंभीर है. आदित्यपुर व इसके आसपास जमीन लेने पर अधिक जोर दिया जा रहा है.
फ्लैट योजना का होगा पुनरीक्षण
विभाग के इइ श्री कुमार ने बताया कि आदित्यपुर में आवासीय फ्लैट बनाने की योजना को लेकर विभाग के एमडी के साथ बैठक हुई है. इसमें योजना को पुनरीक्षण के लिए वापस किया गया. योजना को पुन: नये सिरे से तैयार कर मुख्यालय भेजा जायेगा.
सैकड़ों एकड़ जमीन अतिक्रमित
आवास बोर्ड द्वारा वर्षों पहले ली गयी जमीन में से सैकड़ों एकड़ जमीन पर अतिक्रमण हो चुका है. जिसके कारण विभाग की कई योजना धरी रह गयी. कई लोगों को भूखंड का आवंटन होने के बावजूद उन्हें दखल-कब्जा नहीं दिलाया जा सका है. अतिक्रमण को लेकर आवास बोर्ड ने सैकड़ों अतिक्रमणकारियों पर मामला दर्ज कर रखा है. इतने ही मामले संबंधित न्यायालय में लंबित हैं.
मंदिर निर्माण को रोका
आवास बोर्ड की जमीन पर अतिक्रमण का सिलसिला जारी है. मंगलवार को वार्ड संख्या 14 के आवास बोर्ड की जमीन पर बने रहे मंदिर के निर्माण कार्य को पुलिस की मदद से बंद करवा दिया गया. वैसे अबतक आवास बोर्ड की जमीन पर दर्जनों मंदिरों का निर्माण हो चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement