जमशेदपुर: टाटा स्टील के पूर्व प्रबंध निदेशक हेमंत मधुसूदन नेरुरकर ने जमशेदपुर को अलविदा कह दिया है तथा वे पुणो शिफ्ट कर गये हैं. वे पुणो में कंपनी की ओर से दिये गये मकान में शिफ्ट हुए हैं तथा एमडी आवास को खाली कर दिया है.
बताया जाता है कि वे कंपनी के गैर प्रशासनिक पद पर अभी भी काम करते रहेंगे. श्री नेरुरकर अब अपनी पत्नी सुरेखा नेरुरकर के साथ पुणो में ही रहेंगे. उन्होंने पहले ही वहां रहने की इच्छा जतायी थी, हालांकि उन्होंने कहा था कि जमशेदपुर से उनका जुड़ाव बना रहेगा.
नयी भूमिका क्या होगी, यह पूछने पर श्री नेरुरकर ने कहा कि सही समय आने पर इसकी भी जानकारी मिल जायेगी. श्री नेरुरकर ने बताया कि जमशेदपुर से उन्हें भावनात्मक लगाव है, क्योंकि वे यहां कंपनी में सर्वोच्च पद पर रहे, जबकि उनकी मां और पिता का देहांत भी यहीं हुआ और पार्वती घाट बिष्टुपुर में उनका अंतिम संस्कार हुआ.
यही नहीं, एमडी आवास में ही उनके बेटे की शादी भी समारोह पूर्वक हुई, लिहाजा, उनके जीवन का स्वर्णिम काल जमशेदपुर में ही बीता है, जिसे वे भूल नहीं सकते. टाटास्टील के एमडी के रूप मे नेरुरकर का कार्यकाल उपलब्धियों भरा रहा है.