अतिक्रमण की शिकायत वन समिति द्वारा की गयी थी
सरायकेला. सरायकेला के अंर्तगत शंकरपुर वन क्षेत्र में अतिक्रमण कर प्लॉट बेचने व अवैध रूप से मकान निर्माण करने का मामला प्रकाश में आया है. मामले में वन विभाग की टीम ने अवैध रूप से बन रहे मकान को ध्वस्त करते हुए वन भूमि को बेचने वाले मानु सोरेन व खरीदने वाले जितेंद्र बहादुर, राजेश यादव, दीपक तारण महतो, रामकृष्ण कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कार्रवाई है.
इस संबंध में फॉरेस्टर दिलीप कुमार मिश्रा ने बताया कि गम्हरिया के शंकरपुर में वन विभाग के अधिसूचित जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर बेचने के मामले की शिकायत वन समिति द्वारा की गयी थी. सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम ने छापामारी किया. छापेमारी में देखा गया कि वन भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर मकान बनाया जा रहा है. जिसके बाद पूछताछ करने पर पता चला कि मानू सोरेन ने वन भूमि को अपना जमीन बता कर लोगों को बेच दिया है. जिसके बाद खरीदने वालों ने उसपर मकान बनाना शुरू कर दिया.