15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव की तैयारियों में जुटे संभावित दावेदार

जमशेदपुर : झारखंड मुक्ति माेरचा की नगर समिति का सम्मेलन 18 दिसंबर काे उलियान स्थित शहीद निर्मल महताे सामुदायिक भवन में हाेगा. नगर सम्मेलन में चुनाव से पहले सर्वसम्मति बनाने का प्रयास जिला समिति द्वारा किया जायेगा, बात नहीं बनने पर वाेटिंग हाेगी. चुनाव की तैयारियाें में लगे प्रत्याशियाें काे देखकर साफ है कि चुनाव […]

जमशेदपुर : झारखंड मुक्ति माेरचा की नगर समिति का सम्मेलन 18 दिसंबर काे उलियान स्थित शहीद निर्मल महताे सामुदायिक भवन में हाेगा. नगर सम्मेलन में चुनाव से पहले सर्वसम्मति बनाने का प्रयास जिला समिति द्वारा किया जायेगा, बात नहीं बनने पर वाेटिंग हाेगी. चुनाव की तैयारियाें में लगे प्रत्याशियाें काे देखकर साफ है कि चुनाव मतदान के जरिये ही हाेगा.

नगर अध्यक्ष पद पर कब्जा के लिए जाेड़-ताेड़ की राजनीति शुरू हाे गयी है. 11 थाना समितियाे के 110 मतदाता नये अध्यक्ष के चुनाव में भूमिका तय करेंगे. नगर सम्मेलन पिछली बार सीतारामडेरा स्थित आदिवासी भवन में हुआ था, जिसमें श्यामल रंजन सरकार काे अध्यक्ष घाेषित कर दिया गया था. इसके बाद अमृतलाल श्रीवास्तव अपने समर्थकाें के साथ वहां से निकल गये थे. जिलाध्यक्ष का चुनाव भी पिछली बार काफी हंगामेदार रहा था, सिदगाेड़ा टाउन हॉल में चुनावी प्रक्रिया के शुरू हाेते ही हंगामा हाे गया, जिसके बाद पार्टी के दिग्गज दुलाल भुइयां ने झाममाे छोड़ दिया था. बाद में साकची अग्रसेन भवन में हुए चुनाव में बिना नतीजाें काे सार्वजनिक किये रमेश हांसदा काे अध्यक्ष घाेषित कर दिया गया था. रमेश हांसदा के जाने के बाद जिला की जिम्मेदारी रामदास साेरेन को दी गयी.

अध्यक्ष और सचिव पद के कई दावेदार
नगर अध्यक्ष के पद पर फिलहाल जिन नामाें की चर्चा है. उनमें साेनारी से बबन राय, सीतारामडेरा से श्यामल रंजन सरकार, सिदगाेड़ा से क्रांति सिंह, बिरसानगर से प्रदीप सिंह, सिदगाेड़ा से दलगाेविंद लाेहरा आैर सिदगाेड़ा से साेनू सिंह के नाम प्रमुख हैं. श्यामल, क्रांति, दल गाेविंद पिछले कई दिनाें से जहां अपनी दावेदारी काे लेकर प्रचार अभियान चला रहे थे, वहीं साधरण कार्यकर्ता के रूप में लंबे समय तक शहीद सांसद सुनील महताे के साथ काम करनवाले बबन राय ने अपनी दावेदारी मजबूत की है.

बबन राय काे केंद्रीय, जिला आैर थाना समितियाें के कई सदस्याें का समर्थन मिल रहा है. श्यामल रंजन सरकार का दावा है कि उनके पास संगठन चलाने का अनुभव है अाैर लगातार संगठन से जुड़े हुए हैं. क्रांति सिंह ने अपनी दावेदारी आंदाेलनकारी नेता के रूप में पेश की है. संपूर्ण क्रांति युवा सेना, आजसू यूथ आैर आप में रहने के दाैरान कई आंदाेलनाें का नेतृत्व किया. दल गाेविंद आैर प्रदीप, साेनू भी अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. सचिव पद पर भुइयांडीह से आशीष नामता, लक्ष्मीनगर से रमेश सिंह, बिरसानगर से उमाकांत दास, साेनारी से धनाई मुर्मू आैर गाेपाल महताे ने भी अपनी सक्रियता चुनाव काे लेकर बढ़ा दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें