जमशेदपुर: टाटा स्टील के जमशेदपुर (इंडिया ऑपरेशन) में वित्तीय वर्ष 2012-2013 में करीब 1654.42 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. पिछले वित्तीय वर्ष में कंपनी ने 6696.42 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था, जिसके विपरित इस साल 5042 करोड़ रुपये का ही मुनाफा कर पायी है. विपरित परिस्थितियों के बावजूद इंडिया ऑपरेशन ने बेहतर प्रदर्शन तो किया है, लेकिन पिछले वित्तीय वर्ष से मुनाफा जरूर घटा है.
दूसरी ओर, पूरे टाटा स्टील समूह के गुरुवार को जारी किये गये वित्तीय परिणाम में यह बताया गया है कि ग्रुप प्रोफिट (सारे टैक्स के भुगतान के बाद) में पिछले साल के 5390 करोड़ रुपये के मुनाफे के मुकाबले इस साल 7058 करोड़ रुपये का नुकसान दर्ज किया गया है. वित्तीय वर्ष 2012-2013 की अंतिम तिमाही में 6529 करोड़ रुपये का नुकसान समूह ने दर्ज किया है. सबसे ज्यादा घाटा कंपनी ने यूरोपीय ऑपरेशन के कारण दर्ज किया है. वैसे ओवरऑल टाटा स्टील ने वित्तीय वर्ष में बेहतर प्रदर्शन किया है.
एमडी ने दी कर्मचारियों को बधाई
बाजार में छायी मंदी के बावजूद बीते वित्तीय वर्ष में टाटा स्टील ने बेहतर प्रोडक्शन व डिलीवरी किया है. कंपनी ने निवेश, कस्टमर रिलेशन, डिस्ट्रीब्यूशन चेन के विकास, मार्केट रिसर्च के आधार पर डिलीवरी में बेहतर किया है. इसके लिए कर्मचारियों को बधाई देता हूं. टाटा स्टील अपने जमशेदपुर प्लांट में निवेश का काम पूरा कर चुकी है और ओड़िशा और साउथ एशिया ऑपरेशन में निवेश करने की शुरुआत कर चुकी है.
हेमंत मधुसूदन नेरूरकर, प्रबंध निदेशक, टाटा स्टील
कंपनी का ओवरऑल प्रदर्शन
वित्तीय वर्ष 2012-2013 वित्तीय वर्ष 2011-2012 आइटम
24.13 मिलियन टन 24.22 मिलियन टन स्टील डिलिवरी
1,34, 712 करोड़ रुपये 1,32,900 करोड़ रुपये टर्नओवर
12,654 करोड़ रुपये 13,533 करोड़ आमदनी (टैक्स व अन्य देनदारी के पहले)
5,517 करोड़ रुपये 4,517 करोड़ रुपये अवमूल्यन
-7,058 करोड़ रुपये +5,390 करोड़ रुपये आमदनी (टैक्स व सारी देनदारियों के बाद)