21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंजर माेहसिन काे शान-ए-इसलाम अवार्ड से नवाजा गया

जमशेदपुर: पैगंबर हजरत माेहम्मद मुस्तफा सअव. की याैम-ए-पैदाइश के मुबारक माैके पर रुहानी मर्कज के सदर हसन रिजवी ने मक्का मसजिद के इमाम माैलाना मंजर माेहसिन काे शान-ए-इसलाम अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया. उन्हाेंने कहा कि इमाम मंजर माेहसिन ने जनता के बीच जाे अपना प्यार बांटा है, वह तारिफ-ए-काबिल है, वर्षाें बाद मक्का मसजिद […]

जमशेदपुर: पैगंबर हजरत माेहम्मद मुस्तफा सअव. की याैम-ए-पैदाइश के मुबारक माैके पर रुहानी मर्कज के सदर हसन रिजवी ने मक्का मसजिद के इमाम माैलाना मंजर माेहसिन काे शान-ए-इसलाम अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया. उन्हाेंने कहा कि इमाम मंजर माेहसिन ने जनता के बीच जाे अपना प्यार बांटा है, वह तारिफ-ए-काबिल है, वर्षाें बाद मक्का मसजिद में ऐसा इमाम आया है, जाे हर दिल अजीज है. ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर साेमवार काे धातकीडीह स्थित सामुदायिक भवन मैदान में आयाेजित समाराेह में कारी माैलाना इरफान अजहरी ने तिलावत-ए-कलाम पास से तकरीब का आगाज किया. माैलाना मेराज फैजी ने नात पेश की.
समाराेह की अध्यक्षता मदरसा फैजुल उलूम के कार्यकारी अध्यक्ष माैलाना फैज रब्बानी ने की, जबकि संचालन पूर्व विधायक हसन रिजवी ने किया. इस अवसर पर अलहाज फरीदउद्दीन सिवानी, इमाम माैलाना हाशिम कादरी, कारी असलम रब्बानी, माैलना इसहाक समेत अन्य काफी अतिथि माैजूद थे. मक्का मसजिद के इमाम मंजर माेहसिन ने नबी करीम की जिंदगी के रोशन अखलाक के कुछ पहलुआें काे उजागर कर इनसानियत पर उनके एहसानात का जिक्र किया. इस अवसर पर पत्रकाराें काे भी सम्मानित किया गया. समाराेह में अब्बास अंसारी, अनवर अली समेत सैकड़ाें की संख्या में स्थानीय लाेग माैजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें