Advertisement
सुविधायुक्त होगा मानगो इलाका
मंत्री ने कहा : पाइप बिछाये जाने से टूटी सड़कें जल्द बनेंगी जमशेदपुर : खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने डिमना रोड राजस्थान भवन के नजदीक टीचर्स कॉलोनी मोड़ के पास मानगो जलापूर्ति योजना के द्वितीय चरण के पाइप लाइन का उदघाटन किया. 34 करोड़ की मानगो जलापूर्ति योजना के द्वितीय चरण में 100 […]
मंत्री ने कहा : पाइप बिछाये जाने से टूटी सड़कें जल्द बनेंगी
जमशेदपुर : खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने डिमना रोड राजस्थान भवन के नजदीक टीचर्स कॉलोनी मोड़ के पास मानगो जलापूर्ति योजना के द्वितीय चरण के पाइप लाइन का उदघाटन किया. 34 करोड़ की मानगो जलापूर्ति योजना के द्वितीय चरण में 100 किमी पाइप बिछाने की निविदा हुई है, जिसमें से 71 किमी पाइप बिछाया जा चुका है अौर मंत्री ने शेष 29 किमी पाइप 15 जनवरी तक बिछाने का निर्देश दिया.
उदघाटन के अवसर पर मंत्री श्री राय ने कहा कि जल्द ही कंपनी जैसी सारी सुविधायें मानगो को मिलेंगी. मानगो को लोग अपराध क्षेत्र के रूप में जानते हैं, लेकिन वे ऐसा मानगो बनाना चाहते हैं, जहां सर्किट हाउस, बिष्टुपुर जैसे क्षेत्र में रहने वाले लोग आयें और जमीन खरीदकर रहें.
मंत्री ने पाइप लाइन बिछाने से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों का शीघ्र निर्माण कराने का भरोसा दिया तथा इसके लिए राशि स्वीकृत होने की जानकारी दी. मंत्री ने मानगो में उच्च शिक्षा एवं उच्च स्वास्थ्य की व्यवस्था करने की बात कही. कहा कि दोमुहानी पुल के बन जाने पर मानगो को जाम से छुटकारा मिल जायेगा.
मंत्री ने तय रकम में ही द्वितीय चरण के जलापूर्ति का कनेक्शन देने तथा किसी बिचौलिया को हावी नहीं होने देने का निर्देश मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी जेपी यादव को दिया. साथ ही भाजपा मंडल अध्यक्षों को क्षेत्र की बिजली, ट्रांसफॉर्मर, पानी, स्वच्छता जैसी समस्याओं के समाधान व मॉनिटरिंग के लिए कमेटी गठित करने का निर्देश दिया.
उदघाटन के अवसर पर मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी जेपी यादव, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के इंजीनियर राम प्रवेश मिस्त्री, भाजपा नेता विकास सिंह, उलीडीह मंडल अध्यक्ष नीरज सिंह, मानगो मंडल अध्यक्ष राजेश साहू, आफताब अहमद सिद्दिकी, चित्तरंजन वर्मा, कन्हैया अोझा, नित्यानंद सिन्हा, दीपक पारिक, मनोज सिंह, लाल बहादुर सिंह, शंकर पोद्दार, नितिन त्रिवेदी, संतोष चौहान समेत कई मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement