जमशेदपुर. भाजपा गोलमुरी मंडल अध्यक्ष प्रोबीर चटर्जी राणा के नेतृत्व में गोलमुरी मंडल अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में पूर्वी विधायक निधि से पारित अनेकों विकास कार्यों का शिलान्यास भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार एवं जमशेदपुर पूर्वी विधायक सह मुख्यमंत्री प्रतिनिधि पवन अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया.
शिलान्यास मुख्य रूप से नामदा बस्ती काली मंदिर प्रांगण में एक कर्म-क्रियास्थल, नामदा बस्ती सी ब्लॉक में रोड, नानक नगर में रोड, आनंद नगर में रोड, आनंद नगर सामुदायिक भवन के सामने पैबर्स ब्लॉक, कैलाश नगर में रोड, केबल टाऊन में कर्म-क्रिया स्थल, केबल बस्ती लाइन नंबर 4 में रोड, टुइलाडुंगरी लाइन नंबर 6 से बर्मामाइंस जाने वाली रोड, गोलमुरी उत्कल समाज में पैबर्स ब्लॉक, शेखर बगान (न्यू टाटा लाइन) में रोड का शिलान्यास किया गया.
इस मौके पर मुख्य रूप से भाजपा गोलमुरी मंडल के अध्यक्ष प्रोबीर चटर्जी राणा, खेमलाल चौधरी, पूर्व विधायक प्रतिनिधि मिथिलेश सिंह यादव, चंद्रशेखर मिश्रा, अप्पा राव, धीरज पासवान, बंटी अग्रवाल, अशोक सामंता, सुरेंद्र सिंह शिंदे, रंजीत सिंह, राकेश राव, प्रेम झा, सीनू राव, बंटी सिंह, मुकेश चौधरी, संतोष, अमिस अग्रवाल, ज्योति अधिकारी, सरस्वती साहू, नवजोत सिंह सोहल, लक्ष्मन बेहरा, भरत, बबलू झा, दीपक, उमेश गिरी समेत दर्जनों कार्यकर्ता एवं सैकड़ों बस्तीवासी उपस्थित थे.