23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमित राय हत्यकांड सन्नी सिंह गिरफ्त में

जमशेदपुर: सोनारी शिवगंगा अपार्टमेंट में उपेंद्र सिंह के करीबी अमित राय की हत्या के मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार जांच में पता चला है कि अमित की हत्या में जिन हथियार का इस्तेमाल किया गया है, उन्हें शूटरों को गम्हरिया के सन्नी सिंह ने दिया था. जिला पुलिस […]

जमशेदपुर: सोनारी शिवगंगा अपार्टमेंट में उपेंद्र सिंह के करीबी अमित राय की हत्या के मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार जांच में पता चला है कि अमित की हत्या में जिन हथियार का इस्तेमाल किया गया है, उन्हें शूटरों को गम्हरिया के सन्नी सिंह ने दिया था. जिला पुलिस की टीम ने बुधवार की रात सन्नी सिंह को गम्हरिया पुलिस की मदद से छोटा गम्हरिया से गिरफ्तार किया और शहर ले आयी. सन्नी की निशानदेही पर तीन युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.

इनमें साकची तिरना रोड निवासी दिग्विजय सिंह भी शामिल है. कुछ दिनों पहले दिग्विजय सिंह के साथ अमित की मारपीट हुई थी. सभी को साकची थाना में रखकर एटीएस तथा तीन-तीन डीएसपी पूछताछ कर रहे हैं.


सन्नी से पूछताछ के बाद पुलिस इस नतीजे पर पहुंची है कि अमित के घर में रहने की सूचना किसी करीबी द्वारा दी गयी थी. इसके कारण शूटरों को अमित राय पर ज्यादा देर तक फिल्डिंग नहीं करनी पड़ी. सन्नी सिंह के बारे में पुलिस को बुधवार की देर शाम को गुप्त सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस की टीम गम्हरिया पहुंची और उसे पकड़ कर ले आयी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक शूटरों को अमित के घर और आस-पास से भागने वाले रास्तों के बारे में अच्छी तरह से जानकारी थी.
शशि भूषण हत्याकांड़ में शामिल था सन्नी : गम्हरिया में चर्चित फर्नीचर कारोबारी शशिभूषण की गोली मारकर हत्या करने के मामले में सन्नी सिंह जेल गया था. जेल से निकलने के बाद वह गम्हरिया में रह रहा था. हत्याकांड में शूटरों के साथ सन्नी सिंह सांठगांठ के बारे में पुलिस टीम पता कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें